
sonu nigam - hum na jaane lyrics
[chorus]
हम ना जाने प्यार हमको हो गया कैसे
दिल्लगी में इस क़दर दिल खो गया कैसे?
कि अब रात+दिन तड़पते हैं हम
तुम्हें याद करके, ओ जानम
[verse 1]
जब+जब तुम्हें देखें सनम
हो जाए दिल बेताब सा
इन आँखों में चुपके से तुम
रख देती हो एक ख़्वाब सा
यादें तुम्हारी हर घड़ी दिल को जलाती हैं
तन्हाइयाँ अक्सर हमें तड़पा के जाती हैं
तुमसे होकर जुदा अब जिए कैसे हम?
[chorus]
हम ना जाने प्यार हमको हो गया कैसे
दिल्लगी में इस क़दर दिल खो गया कैसे?
कि अब रात+दिन तड़पते हैं हम
तुम्हें याद करके, ओ जानम
[verse 3]
इस प्यार में हम आजकल
डूबे रहे शाम+ओ+सहर
दिल की लगी क्या कर गई?
हमको नहीं कुछ भी ख़बर
ना होश है अपना हमें, ना दिल पे है क़ाबू
ना जाने हम पे कर दिया है तुमने क्या जादू
दिल ये पागल हुआ आज अपनी क़सम
[chorus]
हम ना जाने प्यार हमको हो गया कैसे
दिल्लगी में इस क़दर दिल खो गया कैसे?
कि अब रात+दिन तड़पते हैं हम
तुम्हें याद करके, ओ जानम
Random Lyrics
- passenger - feather on the clyde (acoustic) lyrics
- koli gustine - afrobeat singer lyrics
- mrozu - pół na pół lyrics
- cal meloblu - surrounded exhaust lyrics
- 浜崎あゆみ (ayumi hamasaki) - a song for ×× (ferry corsten 'chilled' remix) lyrics
- vufcup - the road that leads lyrics
- michal prokop & framus five - bezvětří lyrics
- hot milk - sunburn from your bible lyrics
- skin (band) - nightsong lyrics
- couch dog - whatever for now lyrics