sonu nigam - humein tumse pyar lyrics
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
ख़यालों में हर पल तुम्हें देखते हैं, सनम
तुम्हीं पे फ़िदा हैं, दीवाने तुम्हारे हैं हम
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
“hmm, कोई और देखें जो तुमको अगर
तो जलता है दिल, क्या करे?
तुम्हारी वफ़ा के लिए रात+दिन
मचलता है दिल, क्या करे?”
कहता है तुमसे दिल ये दीवाना
दीवाने को मुश्किल है समझाना
तुम क्या जानो, याद तुम्हारी
हमको तड़पाए पल+पल
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
hmm, तुम्हें चाहता है क्यूँ इतना ये दिल?
कि अभी दिल पे बस ना चले
बहुत दिन से इस दिल को ज़िद है, सनम
तुम्हें हम लगाए गले
तुमसे मिलने की अब तो चाहत है
तुम जानो क्या, दिल की जो हालत है
दिल का अगर हाल ये रहा
तो हम हो जाएँगे पागल
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
ख़यालों में हर पल तुम्हें देखते हैं, सनम
तुम्हीं पे फ़िदा हैं, दीवाने तुम्हारे हैं हम
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
Random Lyrics
- cashbently - besos lyrics
- azam - au nord lyrics
- mara torres, jc torio - trophy wife lyrics
- d.silvestre - ensurdece nóia lyrics
- forever now - grounded satellites lyrics
- vin vinci - pierdol się lyrics
- diego jiménez - sorry lyrics
- kardelen - söyle yüregim lyrics
- zara larsson - one mississippi (clean edit) lyrics
- a36 - inga änglar (na na na) lyrics