sonu nigam - jaane kyon mein tujhko lyrics
जाने क्यूँ मैं तुझको दिन+रात सोचता हूँ
जाने क्यूँ मैं तेरी हर बात सोचता हूँ
ये पागलपन है या प्यार है? ये कैसा मुझपे ख़ुमार है?
हर पल हो तुझसे मेरी मुलाक़ात सोचता हूँ
जाने क्यूँ मैं तुझको दिन+रात सोचता हूँ
तेरे ख़यालों में खोए रहना, मेरा काम अब यही है
ये जान ले तू कि पागल दिल का पैग़ाम अब यही है
…पैग़ाम अब यही है
हो जाए शायद कोई करामात सोचता हूँ
जाने क्यूँ मैं तुझको दिन+रात सोचता हूँ
जाने क्यूँ मैं तेरी हर बात सोचता हूँ
मिलने को अक्सर मिली तू मुझसे, फिर भी हैं फ़ासले क्यूँ?
दिल की लगी ने बनाए हैं ये बेनाम सिलसिले क्यूँ?
…बेनाम सिलसिले क्यूँ?
“बदलेंगे कैसे अब ये हालात?” सोचता हूँ
जाने क्यूँ मैं तुझको दिन+रात सोचता हूँ
जाने क्यूँ मैं तेरी हर बात सोचता हूँ
ये पागलपन है या प्यार है? ये कैसा मुझपे ख़ुमार है?
हर पल हो तुझसे मेरी मुलाक़ात सोचता हूँ
Random Lyrics
- rebebe (dk) - sum lyrics
- onilow - весь лайф (all live) lyrics
- soy.siul - meses lyrics
- 林家謙 (terence lam) - 怪我只敢做好人 (monologue) (the perfect match live) lyrics
- sorry ghost - lollapalooza lyrics
- ogmarcopolo - insomnie lyrics
- peso (ita) - by my side lyrics
- gavin adcock - four leaf clover lyrics
- archie bronson outfit - wild strawberries lyrics
- c-easy - divine lyrics