![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
sonu nigam - jaane nahin denge tujhe (from "3 idiots") lyrics
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
चाहे तुझको रब बुला ले, हम ना रब से डरने वाले
राहों में डट के खड़े हैं हम
यारों से नज़रें चुरा ले, चाहे जितना दम लगा ले
जाने ना तुझ को ऐसे देंगे हम
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
दो क़दम का ये सफ़र है, उम्र छोटी सी डगर है
एक क़दम में लड़खड़ाया क्यूँ?
सुन ले यारों की ये बातें, बीतेंगी सब ग़म की रातें
यारों से रूठा है साले क्यूँ?
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
माँ ने ख़त में क्या लिखा था, जिए तू जुग+जुग ये कहा था
चार पल भी जी ना पाया तू
यारों से नज़रें मिला ले, एक बार तो मुस्कुरा दे
उठ जा साले, यूँ सताता है क्यूँ?
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं
Random Lyrics
- b soul - secret room lyrics
- idolomantis - run with scissors lyrics
- morning silk - how you do it lyrics
- dadaroma - fake lyrics
- caelum - my fault lyrics
- al-doms - lectric slide lyrics
- ni ky, yukan - не навижу (ne naviju) lyrics
- set da trend - big bang lyrics
- 9lok - fly lyrics
- rhyan douglas - conversations lyrics