
sonu nigam - kahani meri lyrics
[sonu nigam “kahani meri” के बोल]
[intro]
आ+आ, आ+आ+आ+आ
आ+आ+आ+आ+आ
आ+आ+आ, आ+आ
[chorus]
कहानी मेरी कहाँ जा रही है
मुझे ना ख़बर, ना है ग़िला
बेबसी मेरी, मेरी तिश्नगी, हाय
मेरी जुस्तुजू का है सिला
[bridge]
दिल में हलचल जाने ना क्यों इस पल हो रही है
बेचैनी से क्यों ये मेरे लफ़्ज़ इन्हीं पन्नों पे चुप क्यों हो गए
[chorus]
कहानी मेरी कहाँ जा रही है
मुझे ना ख़बर, ना है ग़िला
बेबसी मेरी, मेरी तिश्नगी, हाय
आ+आ+आ+आ, ता+ना+ना+ना
[verse]
गुमसुम लगे रात ये क्यों
ख़ुद में ही मैं खो गया हूँ क्यों
गुमसुम लगे रात ये क्यों
ख़ुद में ही मैं खो गया हूँ क्यों
लिख रहा हूँ [?] पे मेरी सारी बातें
[refrain]
तेरे लिए छोड़ा है मैंने ये सारा जहाँ
अपनी ये पीरहा अब मुझसे सहिजा ना
छोड़ के सब गिले+शिकवे अब तू आ जा मेरी गली
[chorus]
कहानी मेरी कहाँ जा रही है
मुझे ना ख़बर, ना है ग़िला
बेबसी मेरी, मेरी तिश्नगी, हाय
आ+आ+आ+आ+आ, रे
आ+आ+आ, आ+आ+आ+आ+आ, रे
[bridge]
कहानी मेरी (कहानी मेरी) कहाँ जा रही है (कहाँ जा रही है)
मुझे ना ख़बर, ना है ग़िला
बेबसी मेरी (बेबसी मेरी), मेरी तिश्नगी, हाय (मेरी तिश्नगी, हाय)
मेरी जुस्तुजू का है सिला
[outro]
दिल में हलचल जाने ना क्यों इस पल हो रही है
बेचैनी से क्यों ये मेरे लफ़्ज़ इन्हीं पन्नों पे चुप क्यों है
दिल में हलचल जाने ना क्यों इस पल हो रही है
बंजारे से भटके मेरे लफ़्ज़ पता तेरी तलक कब पहुँचेंगे
Random Lyrics
- the cheaks - misapprehension lyrics
- juzazxc - touka lyrics
- anonymous - calm sunshine becoming dimmer lyrics
- black $cream - быть одиноким (to be lonely) lyrics
- miseryswin - moeda da sorte lyrics
- anonymous - unveiling negation lyrics
- alu mix, milo mae & cris sour - nostalgia .0001 hacerte de todo lyrics
- aaron kokolay - suffered enough lyrics
- nito - luna lyrics
- stranger - the monster lyrics