
sonu nigam - kuchh hua lyrics
Loading...
[chorus]
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
बेख़ुदी बन के दिल पे छाई है
मेरी नस नस में वो समाई है
मैंने उसको कभी छुआ भी नहीं
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
[verse 1]
तुझे सामने बैठा के देखा करूं
यही बात रात+दिन मैं सोचा करूं
बहुत चाहता हूँ तुझको, ऐ ज़िंदगी
कि तू बन गई है मेरी दीवानगी
तू है मेरी, बस मेरी, ये मुझको है यक़ीन
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
[verse 2]
तेरे बिन तो एक पल भी जिया जाए ना
कि अब इंतज़ार मुझसे किया जाए ना
तमाशे अजब+अजब से करता है दिल
ये सच है सनम कि तुझ पे मरता है दिल
नहीं जीना अब तुझ बिन, ऐ मेरे हमनशीन
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
[chorus]
बेख़ुदी बन के दिल पे छाई है
मेरी नस नस में वो समाई है
मैंने उसको कभी छुआ भी नहीं
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
कुछ हुआ, और कुछ हुआ भी नहीं
Random Lyrics
- masakari - xviii. sleep lyrics
- jeon soyeon (전소연) - 내 이름 맑음 (my name is malguem) lyrics
- momoland - yummy yummy love (funk & colour bass remix) lyrics
- couch dog - .mov lyrics
- yung sick - at da show!! lyrics
- егор летов (egor letov) - харакири (harakiri) (aoik) lyrics
- felly - last call for austin (acoustic) lyrics
- riverside click - charge it to the game lyrics
- dakers one - báilame lyrics
- ssoto - more than just rap lyrics