
sonu nigam - maa ke jaisi lyrics
[chorus]
हसीना एक ऐसी हो
ना कोई और वैसी हो
करे जो प्यार बेपनाह
कुछ ऐसी हो दिलरुबा
ऐ दिल तू याद रखना
कभी जो प्यार करना
तुझे उसकी है कसम
दिया जिसने ये जनम
हो बिल्कुल वैसी
मेरे माँ के जैसी
वो लड़की कैसी
मेरे माँ के जैसी
[verse 1]
ढूँढे उसे ये दिल मेरा
लाखों में जो एक हो
ममता की जो तस्वीर हो
सजदे करूँ मैं जिसको
[chorus]
हसीना एक ऐसी हो
ना कोई और वैसी हो
करे जो प्यार बेपनाह
कुछ ऐसी हो दिलरुबा
ऐ दिल तू याद रखना
कभी जो प्यार करना
तुझे उसकी है कसम
दिया जिसने ये जनम
हो बिल्कुल वैसी
मेरे माँ के जैसी
वो लड़की कैसी
मेरे माँ के जैसी
[verse 2]
मुश्किल मेरी आसान करे
जान+ए+मन ऐसी हो
हर हाल में दे हौसला
समझे मेरी हर बात को
[chorus]
हसीना एक ऐसी हो
ना कोई और वैसी हो
करे जो प्यार बेपनाह
कुछ ऐसी हो दिलरुबा
ऐ दिल तू याद रखना
कभी जो प्यार करना
तुझे उसकी है कसम
दिया जिसने ये जनम
हो बिल्कुल वैसी
मेरे माँ के जैसी
वो लड़की कैसी
मेरे माँ के जैसी
[bridge]
हो… वाह
हो बिल्कुल वैसी
मेरे माँ के जैसी
वो लड़की कैसी
मेरे माँ के जैसी
[chorus]
हसीना एक ऐसी हो
ना कोई और वैसी हो
करे जो प्यार बेपनाह
कुछ ऐसी हो दिलरुबा
ऐ दिल तू याद रखना
कभी जो प्यार करना
तुझे उसकी है कसम
दिया जिसने ये जनम
हो बिल्कुल वैसी
मेरे माँ के जैसी
वो लड़की कैसी
मेरे माँ के जैसी
[outro]
हाँ, मेरे माँ के जैसी
हो, मेरे माँ के जैसी
मेरे माँ के जैसी
Random Lyrics
- 達明一派 (tat ming pair) - kiss me goodbye lyrics
- bbonsai!!! & heartsbon - opening lyrics
- kxng eezy & dits (producer) - home invasion lyrics
- 7adar - j'cause aux murs lyrics
- ruhi su - göç: kalktık horasan'dan sökün eyledik lyrics
- pittaplug - 44 jerk lyrics
- featjohnn - i can see your eyes lyrics
- arthur zed - magbalik kang muli lyrics
- passe-partout - mon ami aux cheveux blancs (perlin) lyrics
- warren hue - open it up* lyrics