sonu nigam - nanhe lyrics
जबसे तुमसे हुई दोस्ती
ज़िंदगानी में आयी बहार
जबसे तुमसे हुई दोस्ती
ज़िंदगानी में आयी बहार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
जबसे तुमसे हुई दोस्ती
ज़िंदगानी में आयी बहार
जबसे तुमसे हुई दोस्ती
ज़िंदगानी में आयी बहार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
तुम जो कह दो मुझे एक बार
तुम पे कर दूँ मैं जाँ भी निसार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
तुझमें है ऐसा भोलापन
जिसपे फ़िदा है मेरा मन
तू मुस्कुराए जब कभी
झूमें खुशी से ज़िन्दगी
तेरा+मेरा रिश्ता ऐसा
जिस्म में रहती जान के जैसा
तुम्हीं से है, तुम्हीं से है
तुम्हीं से है मेरा क़रार
जबसे तुमसे हुई दोस्ती
ज़िंदगानी में आयी बहार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ये तेरी+मेरी दोस्ती
तोड़े से टूटे ना कभी
जलता है हमसे ये जहाँ
याराना ऐसा है कहाँ
कोई जले तो जलता जाए
हम पे कभी भी आँच ना आए
तेरे लिए मैं उठा लूँ
दुनिया के दर्द हज़ार
जबसे तुमसे हुई दोस्ती
ज़िंदगानी में आयी बहार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
ऐ, मेरे नन्हे यार
Random Lyrics
- lee hendrix$on - jeff bezos lyrics
- orito cantora & jenn del tambó - he venido lyrics
- alanis morissette - mary jane (acoustic) lyrics
- xl - tańcz lyrics
- bengalo dobermann - die zeiten ändern sich (2009) lyrics
- giga herbs - time lyrics
- wallflower - the distance lyrics
- coin locker kid - face. lyrics
- thiago ariel - bang bang lyrics
- alanis morissette - these are the thoughts (mtv unplugged) lyrics