
sonu nigam - pagal hoon main lyrics
[chorus]
चाँदनी की ना तो चाहत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
चाँद की भी ना ज़रूरत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
मुझे, चाहा तुझे
पागल हूँ मैं या दीवाना?
चाहे कहे तू “बेगाना”
दीवाना तेरे प्यार में
[verse 1]
बादल हटा और तू मिला, रोशन ये दिल हो गया है
तू आँख से ओझल हुआ और दिल मेरा बुझ गया है
हम्म, बादल हटा और तू मिला, रोशन ये दिल हो गया है
तू आँख से ओझल हुआ और दिल मेरा बुझ गया है, रानी
[chorus]
रोशनी की ना तो चाहत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
ना सितारों की ज़रूरत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
मुझे, चाहा तुझे
पागल हूँ मैं या दीवाना?
चाहे कहे तू “बेगाना”
दीवाना तेरे प्यार में
[verse 2]
ला, ला, ला, ला, ला, ला, ला, ला
ये घनी ज़ुल्फ़ें ज़रा चेहरे से तू हटा
नर्म+नाज़ुक शाम+ओ+हया सबा पलक़ों से तू गिरा
हम्म, मदहोशी से तूने अभी मुझको जो अपना कहा है
ख़ामोशियाँ गाने लगीं, सन्नाटा कहने लगा है
हो, मदहोशी से तूने अभी मुझको जो अपना कहा है
ख़ामोशियाँ गाने लगीं, सन्नाटा कहने लगा है, रानी
[chorus]
अब किसी की भी ना चाहत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
तू भी ना जाने तेरी ज़रूरत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
मुझे, चाहा तुझे
पागल हूँ मैं या दीवाना?
चाहे कहे तू “बेगाना”
दीवाना तेरे प्यार में
[outro]
चाँदनी की ना तो चाहत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
चाँद की भी ना ज़रूरत है (yeah, yeah, yeah, yeah)
मुझे, चाहा तुझे
पागल हूँ मैं या दीवाना?
चाहे कहे तू “बेगाना”
पागल हूँ मैं या दीवाना?
चाहे कहे तू “बेगाना”
दीवाना तेरे प्यार में
Random Lyrics
- busi zdv - marghera lyrics
- thearti$t - darling lyrics
- remvins, maywie & askmedie! - return the memories lyrics
- t.i.s - ...vides lyrics
- lauren christy - sk8er boi lyrics
- darkoo - your number lyrics
- frank harte - the spanish lady (2025) lyrics
- laufey - clean air lyrics
- k. neal official - player lyrics
- runa laila - mohabbat mein kahan dil ne lyrics