
sonu nigam - rehne de lyrics
[verse 1]
आसमान बुजा बुजा है तेरे बिना
यह शमा रुका रुका है तेरे बिना
तेरे जाने से फिर ना आने से
तू ही यह बता दे क्या कहूँ ज़माने से
मेरे मेरा ये जहाँ सुना है यहाँ तेरे बिना
यूँ जलाने से दिल दुखाने से तुझे क्या मिला
[chorus]
आज़ाद.. आज़ाद.. आज़ाद
रहने दे रहने दे.. मुझे, रहने दे रहने दे.. मुझे
रहने दे रहने दे.. मुझे तेरे बिन
रहने दे रहने दे.. मुझे, रहने दे रहने दे.. मुझे
रहने दे रहने दे.. मुझे तेरी यादों से
[verse 2]
आज़ान.. आज़ान.. आज़ान
तेरी यादों का समुंदर
जाम गया आँखों के अंदर
दर्द है यह उम्र भर का
अब ना आएगा ये बाहर
जेया चली जा.. कभी भी तू ना आना
अब तेरे बिन तेरी यादों में
हर एक दिन मुझको है जीना
तेरे जाने से फिर ना आने से
तू ही यह बता दे क्या कहूँ ज़माने से
मेरे मेरा ये जहाँ सुना है यहाँ तेरे बिना
यूँ जलाने से दिल दुखाने से तुझे क्या मिला
[chorus]
रहने दे.. रहने दे
रहने दे.. रहने दे
रहने दे रहने दे.. मुझे, रहने दे रहने दे.. मुझे
रहने दे रहने दे.. मुझे तेरे बिन
रहने दे रहने दे.. मुझे, रहने दे रहने दे.. मुझे
रहने दे रहने दे.. मुझे तेरी यादों से
[verse 3]
आज़ान.. आज़ान.. आज़ान
तुझको चाहूँगा मैं हरदम
कहती हैं आँखें मेरी नाम
पर तेरे बिन जी जाऊंगा
आज भी और कल भी हुंदम
बेरुख़ी से मिले तो अच्छा है ना
मिलकर खाई मुझे प्यारी है
यह मेरा ग़म रहे नाम हर एक पल
तेरे जाने से फिर ना आने से
तू ही यह बता दे क्या कहूँ ज़माने से
मेरे मेरा ये जहाँ सुना है यहाँ तेरे बिना
यूँ जलाने से दिल दुखाने से तुझे क्या मिला
[chorus]
रहने दे.. रहने दे
रहने दे.. रहने दे
[verse 4]
आसमान बुजा बुजा है तेरे बिना
यह शमा रुका रुका है तेरे बिना
तेरे जाने से फिर ना आने से
तू ही यह बता दे क्या कहूँ ज़माने से
मेरे मेरा ये जहाँ सुना है यहाँ तेरे बिना
यूँ जलाने से दिल दुखाने से तुझे क्या मिला
[chorus]
आज़ाद.. आज़ाद.. आज़ाद
रहने दे रहने दे.. मुझे, रहने दे रहने दे.. मुझे
रहने दे रहने दे.. मुझे तेरे बिन
रहने दे रहने दे.. मुझे, रहने दे रहने दे.. मुझे
रहने दे रहने दे.. मुझे तेरी यादों से
[outro]
यह उदासी छाई ऐसे
हो अकेली रह जैसे
बरसों में बह गये हैं
तेरे मेरे ख़्वाब जैसे
तेरी यादों का समुंदर
जाम गया आँखों के अंदर
दर्द है यह उम्र भर का
अब ना आएगा ये बाहर
Random Lyrics
- beceka - luzak w aucie 2 (one-shot) lyrics
- tattoo colour - supercarcare (ft. d gerrard) lyrics
- kay jay the quiet kid - romantic homicide lyrics
- astrid canales - fuego lyrics
- legendkingrico - pride. lyrics
- shadowrunner - immortal lyrics
- sammy sorrows - we are just vessels lyrics
- pe$o pete & blacklynk - elden ring lyrics
- monocule & emiel monte - be there lyrics
- david kushner - was it enough lyrics