![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
sonu nigam - sapna jahan lyrics
[sonu nigam & neeti mohan “sapna jahan” के बोल]
[intro]
सपना जहाँ दस्तक ना दे
चौखट थी वो आँखें मेरी
बातों से थी तादाद में
ख़ामोशियाँ ज़्यादा मेरी
[pre+chorus]
जब से पड़े तेरे क़दम
चलने लगी दुनिया मेरी
[chorus]
मेरे दिल में जगह ख़ुदा की ख़ाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमाँ पे आ के ठहरा है
[verse]
तू रूह है तो मैं काया बनूँ
ता+उम्र मैं तेरा साया बनूँ
कह दे तो बन जाऊँ बैराग मैं
कह दे तो मैं तेरी माया बनूँ
[pre+chorus]
तू साज़ है, मैं रागिनी
तू रात है, मैं चाँदनी
[chorus]
मेरे दिल में जगह ख़ुदा की ख़ाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमाँ पे आ के ठहरा है
[verse]
हम पे सितारों का एहसान हो
पूरा अधूरा हर अरमान हो
एक+दूसरे से जो बाँधे हमें
बाँहों में नन्ही सी एक जान हो
[pre+chorus]
आबाद हो छोटा सा घर
लग ना सके किसी की नज़र
[chorus]
मेरे दिल में जगह ख़ुदा की ख़ाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमाँ पे आ के ठहरा है
Random Lyrics
- cignature - 아싸 (assa) (live) lyrics
- julia mestre - de toda mãe lyrics
- g.d.m 666 - herói gilmar bixa lyrics
- finding better health - it won't burn forever lyrics
- pajaro sunrise - opening night lyrics
- שאמאן 300 - mugzam - מוגזם - shaman 300 lyrics
- rallycar - piece of the puzzle lyrics
- joel adam russell - funny thing lyrics
- veealwayshere - pink roses lyrics
- burial year - a discarnate lyrics