azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam - soja sapno mein khoja lyrics

Loading...

[chorus]
सो जा सपनों में खो जा
सो जा सपनों में खो जा
सपने में दर्शन देंगी माँ
सो जा सपनों में खो जा
सो जा सपनों में खो जा
सपने में दर्शन देंगी माँ
माता जो हैं शेरोंवाली
पर्वतों पे रहने वाली
तेरे संग मेरी भी हैं माँ हो
ऐसी मीठी नींदियों में खो जा

[refrain]
सो जा सपनों में खो जा
सो जा सपनों में खो जा

[verse 1]
जब मिलेंगी माता तुझको करना तू प्रणाम
चरण स्पर्श कर माया के तू अपना बताना नाम
भक्ति मुक्ति ध्यान ज्ञान का माँगना तू वरदान
कहना मेरे परिवार का सदा तू रखना मान
और ये कहना आगे चलके जब तू बड़ा हो जाए
नंगे पाँव सीढ़ी चढ़के माँ के भवन में आए

[refrain]
सो जा सपनों में खो जा
सो जा सपनों में खो जा
[verse 2]
किसी राह पर मैं अगर नहीं रहूँ मेरे लाल
और अगर हो जाए खड़ी सारी दुनिया बंकाल
ये न समझना मेरे बेटे कोई नहीं तेरे साथ
शेरोंवाली माँ स्वरूप थामूँगी तेरा हाथ
नाम तू मेरा रोशन करना, करना माँ से प्यार
तुझसा बेटा देकर माँ ने मुझपर किया उपकार
नहीं और कुछ पास मेरे, तू ले ले मेरे संस्कार

[bridge]
संस्कार
संस्कार

[verse 3]
hmm… सो जा सपनों में खो जा
सो जा सपनों में खो जा
सपने में दर्शन देंगी माँ
माता जो हैं शेरोंवाली
पर्वतों पे रहने वाली
तेरे संग मेरी भी हैं माँ हो
ऐसी मीठी नींदियों में खो जा



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...