
sonu nigam - tu jahaan (from "salaam namaste") lyrics
Loading...
[chorus]
तू जहाँ, मैं वहाँ
संग+संग यूँ चलूँ तेरे
जैसे तेरा आसमान
तू जहाँ, मैं वहाँ
संग+संग यूँ चलूँ तेरे
जैसे तेरा आसमान
[verse 1]
जो धूप निकली, छाया बन जाऊँगा
जो हो तू अकेली, साया बन जाऊँगा
जो उलझन में हो, मन मैं बहलाऊँगा
तुम आ गए हो तो जीना आया है
खुशियों का तुमने ये जाल बिछाया है
खोया है ख़ुद को या सब कुछ पाया है
[chorus]
तू जहाँ, मैं वहाँ
संग+संग यूँ चलूँ तेरे
जैसे तेरा आसमान
[verse 2]
हो ग़म के बादल, मुझपे थम जाने दे
बेचैनियों को मुझसे टकराने दे
दुखती हो कोई बात मुझपे आने दे
दिल सोचता था कि कोई अपना हो
कोई राज़ न हो जो उससे रखना हो
आँखें न खोलूँ, मैं शायद सपना हो
[chorus]
तू जहाँ, मैं वहाँ
संग+संग यूँ चलूँ तेरे
जैसे तेरा आसमान
Random Lyrics
- brazen barbie - ain't no dummy lyrics
- frumpy - rosalie, part 1 lyrics
- enter shikari - the sights (live at wembley) lyrics
- keyseven - amen lyrics
- ruhe & bit - maske lyrics
- esprit de corps - do you remember me (like i remember you) lyrics
- caco senante - sevilla lyrics
- qq2 - lavsosaboy lyrics
- a'coma & miio (a'coma) - napoli lyrics
- katri helena - rakkaus lyrics