azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sonu nigam - ye dil tere bin lyrics

Loading...

[chorus]
ये दिल तेरे बिन तड़पे रात+दिन, तू है बेख़बर
तुझ बिन कुछ नहीं अब ये ज़िंदगी मेरे हमसफ़र
मेरा दिल तेरा ही हो गया, कुछ ऐसा मैं तुझमें खो गया
ये दिल तेरे बिन तड़पे रात+दिन, तू है बेख़बर

[verse 1]
मैं चाहता हूँ तुझको, हो जाए तू मेरी
कुछ और तो नहीं है अब आरज़ू मेरी
इस क़दर मैं तुझे प्यार करने लगा
बस तेरे नाम पर जीने+मरने लगा

[chorus]
मेरा दिल तेरा ही हो गया, कुछ ऐसा मैं तुझमें खो गया
ये दिल तेरे बिन तड़पे रात+दिन, तू है बेख़बर
तुझ बिन कुछ नहीं अब ये ज़िंदगी मेरे हमसफ़र

[verse 2]
इस दिल का पहला+पहला अरमान बन गई
तू मेरी ज़िंदगी की पहचान बन गई
मिल रहे दिल से दिल, बन रही दास्तां
चुप सी हैं धड़कनें, चुप सा है ये समां

[chorus]
मेरा दिल तेरा ही हो गया, कुछ ऐसा मैं तुझमें खो गया
ये दिल तेरे बिन तड़पे रात+दिन, तू है बेख़बर
तुझ बिन कुछ नहीं अब ये ज़िंदगी मेरे हमसफ़र
मेरा दिल तेरा ही हो गया, कुछ ऐसा मैं तुझमें खो गया



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...