
sonu nigam - ye pehli mulaqat ki lyrics
Loading...
[chorus]
ये पहली मुलाक़ात की मीठी सी बेख़ुदी
ये पहली मुलाक़ात की मीठी सी बेख़ुदी
एक पल में हो गई क्या से क्या ये ज़िंदगी
ये पहली मुलाक़ात की मीठी सी बेख़ुदी
[verse 1]
मेरी ज़िंदगी में जिसकी कमी थी
वो जिसकी तमन्ना इस दिल ने की थी
मेरी ज़िंदगी में जिसकी कमी थी
वो जिसकी तमन्ना इस दिल ने की थी
वो मिल गई मुझे, तो मिल गई हर ख़ुशी
ये पहली मुलाक़ात की मीठी सी बेख़ुदी
[verse 2]
बहकने लगा दिल, एक तुझसे मिलकर
ना ख़ुद पे है क़ाबू, ना ज़ोर दिल पर
बहकने लगा दिल, एक तुझसे मिलकर
ना ख़ुद पे है क़ाबू, ना ज़ोर दिल पर
क्यों आज़मा रही मुझको सनम दिल की लगी
[chorus]
ये पहली मुलाक़ात की मीठी सी बेख़ुदी
ये पहली मुलाक़ात की मीठी सी बेख़ुदी
एक पल में हो गई क्या से क्या ये ज़िंदगी
Random Lyrics
- tommy genesis - angelina (ahadadream remix) lyrics
- annie tracy - catching feelings lyrics
- tate mcrae - don't stop dancing (version 3) lyrics
- michal prokop - popěvek lyrics
- dave stamey - my journey back to you lyrics
- colin buchanan - just another day lyrics
- b jack$ & chow lee - shake lyrics
- siahsire - thunder lyrics
- hot milk - payment of pain lyrics
- saypink! - апатия (apathy) lyrics