sonu nigam - yeh meri taqdeer hai lyrics
one, two
one, two, three, four
ये मेरी तक़दीर है, तू दिल के क़रीब है
जो बसी है पलकों में, वो एक तेरी तस्वीर है
ये मेरी तक़दीर है, तू दिल के क़रीब है
जो बसी है पलकों में, वो एक तेरी तस्वीर है
ये मेरी तक़दीर है
चेहरा पूनम का चंदा, ज़ुल्फ़ें काली घटाएँ
महकी-महकी लगे हैं तुमको छूकर हवाएँ
ओ, चेहरा पूनम का चंदा, ज़ुल्फ़ें काली घटाएँ
महकी-महकी लगे हैं तुमको छूकर हवाएँ
तू मेरे हर पल की चाहत, ख़ाबों की तामीर है
ये मेरी तक़दीर है, तू दिल के क़रीब है
जो बसी है पलकों में, वो एक तेरी तस्वीर है
ये मेरी तक़दीर है
मेरी साँसों में तेरे प्यार की ताज़गी है
तू ही मेरी मोहब्बत, तू मेरी आशिक़ी है
मेरी साँसों में तेरे प्यार की ताज़गी है
तू ही मेरी मोहब्बत, तू मेरी आशिक़ी है
खोया-खोया रहता हूँ, ये चाहत की तासीर है
ये मेरी तक़दीर है, तू दिल के क़रीब है
जो बसी है पलकों में, वो एक तेरी तस्वीर है
ये मेरी तक़दीर है, तू दिल के क़रीब है
जो बसी है पलकों में, वो एक तेरी तस्वीर है
ये मेरी तक़दीर है, तू दिल के क़रीब है
जो बसी है पलकों में, वो एक तेरी तस्वीर है
हे-हे-हे-हे-हे-हे-हे-हे, हे-हे-हे-हे-हे-हे-हे-हे
ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला, एक तेरी तस्वीर है
Random Lyrics
- mcphillip ramon - friends lyrics
- jeremy neale - all my life lyrics
- gangster georg - ude på smellen lyrics
- the singing loins - running away from home lyrics
- elly elz - fcuk judy lyrics
- casey daniels band - throwdown lyrics
- the boys (r&b group) - tonite lyrics
- alex domino - br0nc0 lyrics
- el símbolo - canta lyrics
- los primos mx - la elegida lyrics