sonu nigam & shreya ghoshal - god allah aur bhagwan (from "krrish 3") lyrics
god, अल्लाह और भगवान
ने बनाया इक इंसान
god, अल्लाह और भगवान
ने बनाया इक इंसान
आया ज़मीं पे लेके वो
ऊपर वाले का फरमान
वो दोस्तों का है दोस्त
यारों का है यार
जिसका नाम सुनके कांपे हर शैतान
god, अल्लाह और भगवान
ने बनाया इक इंसान
आया ज़मीं पे लेके वो
ऊपर वाले का फरमान
वो दोस्तों का है दोस्त
यारों का है यार
जिसका नाम सुनके कांपे हर शैतान
god, अल्लाह और भगवान
ने बनाया इक इंसान
वो तुझमे भी है
वो मुझमे भी है
कहीं ना कहीं वो
हम सब में है
वो तुझमे भी है
वो मुझमे भी है
कहीं ना कहीं वो
हम सब में है
सब में वो छुपा है
उसे पहचान ले
उसका जो इरादा है
हम ठान लें
सब में वो छुपा है
उसे पहचान ले
उसका जो इरादा है
हम ठान लें
वो दोस्तों का है दोस्त
यारों का है यार
जिसका नाम सुनके कांपे हर शैतान
god, अल्लाह और भगवान
ने बनाया इक इंसान
god, अल्लाह और भगवान
ने बनाया इक इंसान
जहाँ कल वो था अकेला खड़ा
कदम अपना भी उधर चल पड़ा
जहाँ कल वो था अकेला खड़ा
कदम अपना भी उधर चल पड़ा
दिल के खाबों की जन्नत सजायेंगे हम
प्यार का सवेरा लेके आएंगे हम
दिल के खाबों की जन्नत सजायेंगे हम
प्यार का सवेरा लेके आएंगे हम
वो दोस्तों का है दोस्त
यारों का है यार
जिसका नाम सुनके कांपे हर शैतान
god, अल्लाह और भगवान
ने बनाया इक इंसान
god, अल्लाह और भगवान
ने बनाया इक इंसान
Random Lyrics
- andy vargas - the beat (radio edit) lyrics
- og maco - lit lyrics
- blaslo - friends lyrics
- luiz gonzaga - os bacamarteiros lyrics
- cuban doll - no hype lyrics
- bali baby - intro lyrics
- nimmo - the power lyrics
- poplord feat. lil baby - call me daddy lyrics
- jony - love your voice lyrics
- lil nas x - rodeo (early demo) lyrics