
spellmanmuzik - chhota sa rasta lyrics
[verse]
सपनों की रांझा सजी है नज़र में
तेरी मेरी यादें बसी हैं सफर में
ख्वाबों की परछाईं झलकती है राहों में
लम्हा ये आ बसा मेरी निगाहों में
[verse 2]
तेरे संग चलते+चलते हर घड़ी
सजे हैं रंगीन सितारे चाँदनी
हर मंजिल को मिल के छू लिया है
तेरे प्यार में हँसते+हँसते जी लिया है
[chorus]
छोटा सा ये एक रास्ता है
मगर यादें लंबी बहुत हैं
साथ तेरे बिताए पल
दिल की गहराइयों में बसे वो बीते कल
[verse 3]
तेरी मुस्कान में बसा एक हौसला है
संग मेरे तू है तो हर सफर सुहाना है
हर राह में तेरा हाथ थामा है मैंने
तेरे प्यार की खुशबू से महका ये जीवन है
[verse 4]
नज़रों से दूर मगर मन से पास
तेरी बातों का जादू है एक मीठा सा रास
वो छोटी+छोटी बातें जो तुमसे की हैं
यादों का खज़ाना ले हर पल जी रही हैं
[bridge]
सफर ये खत्म सही मगर दिल में रौशनी
तेरे संग बिताए हर पल की परछाई
ये थोड़ी देर का सफर मगर साथ पल गहरा
तेरे बिना जाऊँ कहाँ यही सोच थम गया
Random Lyrics
- day limns - tsunami lyrics
- bibiza - gute nacht lyrics
- nil karaibrahimgil - babil lyrics
- katy garbi - protagonistes lyrics
- saranghae - sugar lyrics
- piotr cartman - coś złego lyrics
- a fragile shade - enamor lyrics
- tony dize - sin gps lyrics
- nvscvr - que nunca se acabe lyrics
- meramu - electric girl lyrics