
spirit music records - ghamand lyrics
सब कुछ है तेरे पास रे
फिर की जेलर रा तो दूसरों से
आके बैट मेरे पास जरा
तुझे बताओ क्या है घम्मद रे
सब कुछ है तेरे पास रे
फिर की जेलर रा तो दूसरों से
आकी बैट मेरे पास जरा
तुझे बताओ क्या है घम्मद रे
सब दो का बंदार हूं मैं
पुरा संसार हूं मैं मुझको माच्चू देक
पुरा अंगार हूं मैं बन तेरी सोच और
खुला विच्चार हूं मैं तू फोडोग्राफर और
पुरा चित्रकार हूं मैं
तू एक गमन्ड और पूरा एहंकार में
चोटा सा टाओर और पूरा कुछ मिनार में
तू अदबेडी और पूरा इन्सान में
तू बनाओ टी+टे+टू
पूरा निस्यान हूं में
उसे रोका लड़का
और पुरा किसान हूं मैं तू एक एंजल
और पुरा सेतान हूं मैं बन तेरी सोच
और खुली किताब हूं मैं तु आदा बेड़ी
और पुरा इनसान हूं मैं
सब कुछ है तेरे पासरे
फिर की जेलर रा तो दूसरों से
आके बैट मेरे पास जरा
तुझे बताओ क्या है घम्मद रे
सब कुछ है तेरे पास रे
फिर की जेलर रा तो दूसरों से
आके बेट मेरे पास जरा
तुझे बताओ क्या है घम्मद रे
आजवाब दू मैं तुझे तेरे सवाल का
तू पापा का परा और मैं पहले से नवाप
का गमन तेरे अंदर पेसंस मेरे अंदर बेहिसाब था
छोड़ के निबात कभी हमेशा सबके साथ था
मैं हूँ एक गर्वाय खुद बना हूँ अपना रास्ता
वासानी नख्रां मुझे तूम कैसे लोगों से गमन तूम
करोगे तो खूदी तुम सोचोगे
ऐसे निची गिरोगे जमीन को भी पूछोगे
ना तू मेरे पास ना तेरे पास मैं
तेरे सारे गम्मन को करदू कलास मैं
थरा पानी और जैसे एक तलाव में
मैं तेरे सपोर्ट में
तू मेरे खिलाफ में
पहले से ही संगी है तू मह जा दिमाग में
चक्करा जाएगा ना उरत्तं का कीमा मैं
इतना ही सहर
तेरे लिये काफी होगा पर बोलने के लिये मेरे पस बाते तमाम है
सब कुछ है तेरे बासरे
फिर की जेलर रा तो दूसरों से
आके बैट मेरे पास जरा
तुझे बताओ क्या है घम्मद रे
Random Lyrics
- dion - margaritas lyrics
- dajim - หยิ่งดีนัก (arrogant) lyrics
- ismail hacıoğlu & cem öget - bekle beni lyrics
- southybihh - slide lyrics
- unlky13 - brain rot lyrics
- 黃凱逸 (zelos wong) - 換氣 (ventilating) lyrics
- ricky chilton - ronnie rigor mortis lyrics
- tabby & glow mechanics - two week's notice lyrics
- ay4 - высоко (high) lyrics
- itef - snow angel - kylan remix lyrics