
stebin ben, lalit pandit & javed akhtar - gulfam lyrics
[stebin ben “gulfam” के बोल]
[verse 1]
गुलफ़ाम, तुम जैसा कोई है कहाँ
खुशबू ही खुशबू है तुम हो जहाँ
गुलफ़ाम, तुम जैसा कोई है कहाँ
खुशबू ही खुशबू है तुम हो जहाँ
[pre+chorus]
ज़ुल्फ़ें हैं बादल, निगाहें बिजलियाँ
ये जिस्म है या जादू भरा समा
[chorus]
दिलरुबा, मैं हो गया फ़िदा
तुझको नहीं पता जो हुस्न है तेरा
अप्सरा, मुझको तू ये बता
तू वाक़ई है क्या या ख़्वाब है मेरा?
[verse 2]
पलकेँ झुकी आगे, शाम आई है
मौसम है बदला के अंगड़ाई है
पलकेँ झुकी आगे, शाम आई है
मौसम है बदला के अंगड़ाई है
[pre+chorus]
आवाज़ है या शहद है घुला
मुस्कान या चाँदनी छाई है
[chorus]
दिलरुबा, मैं हो गया फ़िदा
तुझको नहीं पता जो हुस्न है तेरा
अप्सरा, मुझको तू ये बता
तू वाक़ई है क्या या ख़्वाब है मेरा?
[instrumental break]
[verse 3]
ये लब हैं या मीठे अंगार हैं
आँखें अशोखी भरे तारे हैं
ये लब हैं या मीठे अंगार हैं
आँखें अशोखी भरे तारे हैं
[pre+chorus]
सच तो ये है तुझमें, ए महजबीं
दिल जीतने के हुनर सारे हैं
[chorus]
दिलरुबा, मैं हो गया फ़िदा
तुझको नहीं पता जो हुस्न है तेरा
अप्सरा, मुझको तू ये बता
तू वाक़ई है क्या या ख़्वाब है मेरा?
[outro]
ओ+ओ+ओ+ओ, हो+हो+हो+हो
ओ+ओ+ओ+ओ, हो+हो+हो+हो
ओ+ओ+ओ+ओ, हो+हो+हो+हो
ओ+ओ+ओ+ओ, हो+हो+हो+हो+हो
Random Lyrics
- fffriday - #браконьер (#poacher) lyrics
- yuikigai - salvem o underground lyrics
- el snappo - michael phelps lyrics
- вышел покурить (vyshel pokurit') - удар (hit) lyrics
- park hyungsik - 星のように (hoshino you-ni) lyrics
- hoshie star - feelin like hi-c ✮✮✮ lyrics
- fur:trash - puplife lyrics
- zesi & gaby ortega - craving lyrics
- chris rain - weightless lyrics
- nielson - paarse nachten lyrics