
stebin ben, siddhaant miishhraa & sameer anjaan - tera khayal lyrics
[stebin ben “tera khayal” के बोल]
[verse 1: stebin ben]
लब पे तेरा ही नाम मेरे
रोज़ सुबह से शाम मेरे
ये सारी रौनकें मेरी, सब तुझसे ही है
बेहद तेरे क़रीब हूँ
मैं तो तेरा नसीब हूँ
सारी लकीरें हाथों की तुझसे ही है
[pre+chorus: stebin ben]
चाहे हो कोई भी घड़ी
तू बिसरता नहीं
चाहूँ या ना चाहूँ मैं
चाहे जहाँ गया
[chorus: stebin ben]
तेरा ख़याल आ गया
तेरा ख़याल आ गया
तेरा ख़याल आ गया
तेरा ख़याल आ गया
दिल को करार आ गया
तेरा ख़याल आ गया
[post+chorus: choir, stebin ben]
इश्क़+ए+दरिया, ख़ुदा, दरिया है आग का
उबलूँगा मैं नहीं, डूबूँगा, है पता
इश्क़ नादानी है तो हाँ, मैं नादान हूँ
इश्क़ ख़ता है तो हो गई मुझसे ख़ता
(तेरा ख़याल आ गया)
[verse 2: stebin ben]
आख़िरी साँस तक बस तुझे ही चाहूँगा
दूरियाँ कह रही, एक दिन तुझे पाऊँगा
तेरी लगन, तेरी सनक सर पे सवार है
[pre+chorus: stebin ben]
चाहे हो कोई भी घड़ी
तू बिसरता नहीं
चाहूँ या ना चाहूँ मैं, चाहे जहाँ गया
[chorus: stebin ben]
तेरा ख़याल आ गया
तेरा ख़याल आ गया
तेरा ख़याल आ गया
तेरा ख़याल आ गया
दिल को करार आ गया
तेरा ख़याल आ गया
[instrumental break]
[verse 3: stebin ben]
साथ में तू नहीं, तेरा ग़म मेरे पास है
तू मेरी उम्मीद है, तू मेरा एहसास है
तू है मेरी, सिर्फ़ मेरी, क्यों ऐतबार है
[pre+chorus: stebin ben]
चाहे हो कोई भी घड़ी
तू बिसरता नहीं
चाहूँ या ना चाहूँ मैं, चाहे जहाँ गया
[chorus: stebin ben]
तेरा ख़याल आ गया
तेरा ख़याल आ गया
तेरा ख़याल आ गया
तेरा ख़याल आ गया
दिल को करार आ गया
तेरा ख़याल आ गया
[post+chorus: choir, stebin ben]
इश्क़+ए+दरिया, ख़ुदा, दरिया है आग का (मेरी रूह तक)
उबलूँगा मैं नहीं, डूबूँगा, है पता (इश्क़ तेरा)
इश्क़ नादानी है तो हाँ, मैं नादान हूँ (तेरा इश्क़ मेरा)
इश्क़ ख़ता है तो हो गई मुझसे ख़ता (नाम है)
इश्क़+ए+दरिया, ख़ुदा, दरिया है आग का (तेरे बिना)
उबलूँगा मैं नहीं, डूबूँगा, है पता (मैं जियूँ कैसे)
इश्क़ नादानी है तो हाँ, मैं नादान हूँ (के तेरा इश्क़ मेरी)
इश्क़ ख़ता है तो हो गई मुझसे ख़ता (जान है)
[outro: stebin ben]
तेरा इश्क़ मेरी जान है
Random Lyrics
- clemmm - public enemy lyrics
- joje - polo (bonus) lyrics
- chilly & leafy - vart ska du ta vägen lyrics
- becky hobbs - do it right now lyrics
- the resonant rogues - waiting for the rain lyrics
- poka - до тла (to the ground) lyrics
- zara larsson - treat me like your ex lyrics
- kate reid - minds of their own lyrics
- snow ghosts - buried lyrics
- jana alayra - treasure quest lyrics