
sudhanwa vaid - lams lyrics
[verse 1]
इंतज़ार में कबसे तेरा करता रहा
इंतज़ार में कबसे तेरा करता रहा
अबकी बार ना जाने दूं तुझको ज़ालिमा
देर रात तक बातें करते हम बेवजाह
हूं मैं ख्वाबीदा तेरे लिए ही ज़ालिमा
बनता है काएदा मेरे कहने से इश्क का
में ही हूं इख्तियार, में ही तेरे दिल की आवाज़
मुरीद है कई जो करते मुझको दिल से प्यार
इश्क के खेल से डरना क्यूं है जान ए अदा
इश्क खेल से डरना क्यूं है जान ए अदा
इश्क वो रंग है दिल की रूह के लिबास का
दर्द भी एक रंग ही है सच्चा ना कोन जो दे बता
[chorus]
बारिश बनके तू आ
आतिश दिल की तू बुझा
लम्स मिले तेरा उसके ही लेता मैं खयाल
क़तरा एक जो गिरा गौहर बनके मैंने दिल लिया
लम्स मिले तेरा उसके ही लेता मैं खयाल
बारिश बनके तू आ
आतिश दिल की तू बुझा
लम्स मिले तेरा उसके ही लेता मैं खयाल
[verse 2]
मंज़र नया, हरपाल नायाब
मंज़र नया, हरपाल नायाब, धड़कन में आप
पूरा निसाब, हर दरस तेरा मैंने पढ़ लिया
अब अर्श नया, जगह नई, शिकवा नहीं, परवाह नहीं
नगमा नया, जुनून वही, मुस्सवीर में रुकता नही
अकेले ढूंढा चाहत को अब काफ़िला रुकता नही
नगमा नया, जुनून वही, मुस्सवीर में रुकता नही
अकेले ढूंढा चाहत को ये काफ़िला रुकता नही
[chorus]
बारिश बनके तू आ
आतिश दिल की तू बुझा
लम्स मिले तेरा उसके ही लेता मैं खयाल
क़तरा एक जो गिरा गौहर बनके मैंने दिल लिया
लम्स मिले तेरा उसके ही लेता मैं खयाल
बारिश बनके तू आ
आतिश दिल की तू बुझा
लम्स मिले तेरा उसके ही लेता मैं खयाल
क़तरा एक जो गिरा गौहर बनके मैंने दिल लिया
लम्स मिले तेरा उसके ही लेता मैं खयाल
Random Lyrics
- maisnerd - ata (não é a diss ?) lyrics
- markus schukowski - coldest day lyrics
- lazybonez - number lyrics
- jaimin - she's running late lyrics
- rin'y - ложь (lie) lyrics
- harry dennis - por si esto se acaba lyrics
- leema mountain - spaceships at the beach #2 lyrics
- myspacemark - mee6 lyrics
- hi5 uk - so many animals (british version) lyrics
- coeur de glace - la mission lyrics