sudhanwa vaid - main hi hu ek lyrics
[verse 1]
थे जो करीब अब बातें छुपाने लगे है दोस्त कई
मैने तो दिल से ही चाहा था
है आज बिकजाता सस्ते में ज़मीर
वक्त ही वक्त के पीछे
वक्त ही वक्त के आगे
सिलसिला वक्त का ही है
हमने तुमको दिया था मनके एक फ़कीर
[bridge]
दिन रात करी एक
करी बात मैने ग्रेट
तोड़े दिल है कई
पर आज भी माने मुझे एक
मेरी सासों पे वो चलती है
खुदा मनके हमे
तोड़े दिल है कई
पर आज भी माने मुझे एक
[chorus]
मुंह पे मुखोटा ये सारे है fake
नकली लिबास नकली है भेस
money is now, money’s a way
अपने ही आप से करता मैं race
मतलब की बात ये बन जाते तेज़
ख़ामोशी नज़ाकत सुनाई दे तेज़
इन नकली लोगों में मैं ही हूं एक
हा मैं ही हूं एक, हा मैं ही हूं एक
मुंह पे मुखोटा ये सारे है fake
नकली लिबास, नकली है भेस
money is now, money’s a way
अपने ही आप से करता मैं race
मतलब की बात ये बन जाते तेज़
ख़ामोशी नज़ाकत सुनाई दे तेज़
इन नकली लोगों में मैं ही हूं एक
हा मैं ही हूं एक
[verse 2]
कर्म है वजूद, कर्म की ज़रूरत
धर्म हो सुकून, धर्म की ज़रूरत
दर्द हो जुनून, मर्द की हो सूरत
शक करना ना तू, आज़मा ले ये खुद अब
सुनकर ये जलते है, बूझकर समझते है
पुष्कर भी फुल है कीचड़ में जो खिलते है
दुनिया के rule बड़े चूतीए से लगते है
पास सबके गुरूर बस नज़रिए बदलते है
तेरी नस में जो खून है उसका भी कसूर
पर तेरे हाथ में वजूद क्या बनना चाहे तू खुद
देख कागज़ है खाली, कलाकारी दिखा
वो तस्वीर है फीकी ज़रा रंग तू मिला
कर बात न किसकी पहले खुदको बना
पर कुछ चुतीए ना समझे ये ज़रुरी सलाह
[chorus]
मुंह पे मुखोटा ये सारे है fake
नकली लिबास नकली है भेस
money is now, money’s a way
अपने ही आप से करता मैं race
मतलब की बात ये बन जाते तेज़
ख़ामोशी नज़ाकत सुनाई दे तेज़
इन नकली लोगों में मैं ही हूं एक
हा मैं ही हूं एक, हा मैं ही हूं एक
मुंह पे मुखोटा ये सारे है fake
नकली लिबास, नकली है भेस
money is now, money’s a way
अपने ही आप से करता मैं race
मतलब की बात ये बन जाते तेज़
ख़ामोशी नज़ाकत सुनाई दे तेज़
इन नकली लोगों में मैं ही हूं एक
हा मैं ही हूं एक, हा मैं ही हूं एक
[outro]
दिन रात करी एक
करी बात मैने ग्रेट
तोड़े दिल है कई
पर आज भी माने मुझे एक
मेरी सासों पे वो चलती है
खुदा मनके हमे
तोड़े दिल है कई
पर आज भी माने मुझे एक
दिन रात करी एक
करी बात मैने ग्रेट
तोड़े दिल है कई
पर आज भी माने मुझे एक
मेरी सासों पे वो चलती है
खुदा मनके हमे
तोड़े दिल है कई
पर आज भी माने मुझे एक
Random Lyrics
- sick hack - ワタシダケユウレイ (watashi dake yuurei) lyrics
- floatface - feel lyrics
- gemwz - lullabies lyrics
- unknown (singer) - you ["kyrah" song] lyrics
- mimi mercedez - samo da osetim bas lyrics
- melicore - весна (spring) lyrics
- baddies - open one eye lyrics
- luis maldonalle - wings of fire lyrics
- marksmaan - sous les éclairs lyrics
- the franklins (edmonton, ab) - hi-skool hi-jinx lyrics