sudhanwa vaid - mr. lucky lyrics
[verse 1]
धुन ये सितारों पे चमक रही है
जिसने बुलाया मुझे पास है
मुखड़े पे तेरे एक अलग जहान है
जिसने बुलाया मुझे खास है
झूमूं, नाचू, गाऊं
में तो आज बस वहां हूं जहां लम्स ने तेरे बुलाया है
आज राती मुझे कहीं बाहर है जाना
थोड़ा झूम लूं आज बहारों में
कल की वो बातें सारी झूठी छोड़ो
मुझे आज ही ज़रा सा जी जाना है
मुझको तराज़ू मैं तोल के देखो
ख़री कीमत बहुत ही ज़्यादा है
जितने उड़ाएंगे ये जन्मों में देखो
उससे ज़्यादा मैंने आज उड़ाया है
इश्क की खाता न में कसमें अभी
जब खाऊंगा तो देखेगा ज़माना ये
किस्मत ये बाहों में लेने लगी है
जो चाहा मैंने सब कुछ पाया है
[chorus]
धुन ये सितारों पे चमक रही है
जिसने बुलाया मुझे पास है
मुखड़े पे तेरे एक अलग जहान है
जिसने बुलाया मुझे खास है
झूमूं, नाचू, गाऊं
में तो आज बस वहां हूं जहां लम्स ने तेरे बुलाया है
धुन ये सितारों पे चमक रही है
जिसने बुलाया मुझे पास है
मुखड़े पे तेरे एक अलग जहान है
जिसने बुलाया मुझे खास है
झूमूं, नाचू, गाऊं
में तो आज बस वहां हूं जहां लम्स ने तेरे बुलाया है
धुन ये सितारों पे चमक रही है
जिसने बुलाया मुझे पास है
मुखड़े पे तेरे एक अलग जहान है
जिसने बुलाया मुझे खास है
झूमूं, नाचू, गाऊं
में तो आज बस वहां हूं जहां लम्स ने तेरे बुलाया है
[bridge]
bad, bad, bad boy
bad, bad, bad boy
bad, bad, bad boy
bad, bad, bad boy
bad, bad, bad boy
bad, bad
[verse 2]
धुन ये सितारों पे चमक रही है
जिसने बुलाया मुझे पास है
मुखड़े पे तेरे एक अलग जहान है
जिसने बुलाया मुझे खास है
झूमूं, नाचू, गाऊं
में तो आज बस वहां हूं जहां लम्स ने तेरे बुलाया है
छोड़ दिए मैंने अब देने बहाने
किया काम बना नाम मेरा कई जगह पे
मुझसे मिलने के लिए वो देती बहाने
कहती याद है मुझे तेरे वो सारे गाने
जब तू कुछ भी नही था आज बड़ी औकात है
वो कायनात सी लगी मुझे खुद से बनी
चल पैसा तू छोड़ वो तो दिल से सजी
महंगी बात ही है ये की वो दिल पे चढ़ी
महंगी बात ही है ये की वो दिल पे चढ़ी
चल पैसा तू छोड़ वो तो दिल से सजी
[chorus]
धुन ये सितारों पे चमक रही है
जिसने बुलाया मुझे पास है
मुखड़े पे तेरे एक अलग जहान है
जिसने बुलाया मुझे खास है
झूमूं, नाचू, गाऊं
में तो आज बस वहां हूं जहां लम्स ने तेरे बुलाया है
धुन ये सितारों पे चमक रही है
जिसने बुलाया मुझे पास है
मुखड़े पे तेरे एक अलग जहान है
जिसने बुलाया मुझे खास है
झूमूं, नाचू, गाऊं
में तो आज बस वहां हूं जहां लम्स ने तेरे बुलाया है
धुन ये सितारों पे चमक रही है
जिसने बुलाया मुझे पास है
मुखड़े पे तेरे एक अलग जहान है
जिसने बुलाया मुझे खास है
झूमूं, नाचू, गाऊं
में तो आज बस वहां हूं जहां लम्स ने तेरे बुलाया है
Random Lyrics
- tr3 taylor - imean lyrics
- the cure - lullaby - live (hyde park 2018) lyrics
- moha mmz - libre lyrics
- hleem taj alser - login / تسجيل دخول lyrics
- gemini [hyperpop] - pictureperfect lyrics
- erin electrica - ass 2 ass lyrics
- yabesh thapa - dui diney jindagi lyrics
- oliver francis - forrest gump lyrics
- simen steinklev - hilsen vi som skulle bli no lyrics
- livles - za dużo lyrics