sudhanwa vaid - rockstar lyrics
[verse 1]
इंतजार उस लम्हे का जब मैं रहूं तेरे दिल मैं
खार हजार राहों में क्या कभी पहोचु तुझ तक मैं
में तुझे बना जाने क्यूं?
क्यूं तुझको चुना मैने यूं?
तू ही संगीत, तू ही लफ्ज़ मेरा
तू ही ज़मीन, तू ही अर्श मेरा
क्या मैं सही तेरे लिए तू कहना
बनाऊं तुझको पर तू मुझमें है ना
बनाऊं तुझको पर तू मुझमें है ना
जीया तो जीया तुझपे मर के जीया
तू ही संगीत, तू ही लफ्ज़ मेरा
तू ही ज़मीन, तू ही अर्श मेरा
[verse 2]
में बदतमीज क्योंकि दुख ही शब्द है
में ना गरीब दिल मैं भरा जो इश्क है
सोची बातें, लिखके बोला मैने लगा जो ठीक मुझे
तुझे ना पसंद कला मैं भरे भाव
तुझे ना पसंद है दिखते मेरे घाव
तुझे ना पसंद है सपनों मैं जो आग
तुझे ना पसंद मैं ले रहा उड़ान
तू सिर्फ सुनने के लिए सुनता है
बोलने के लिए बोलता है
(ohh, wah)
rockstar, rockstar, rockstar
rockstar, rockstar, rockstar
rockstar, rockstar, rockstar
[verse 3]
काटना चाहे मेरे पंख पर वो लगे सपनों मैं
जो भी किया वो किया खुद के लिए, ना झुकता मैं
तू अपना कचरा ही खा डूब के मर जा फिर उसमे
में ना पसंद तुझको तोह फिर अपना दिमाग बदल ले
जाने जा तुझे चाहा, अब ना कभी होंगे जुदा
जाने जा तुझे चाहा
Random Lyrics
- mhd - beyoncé lyrics
- curren$y - spit vicious lyrics
- tj_beastboy - damn (snippet) lyrics
- 44phantom - all figured out lyrics
- august burns red - provision (re-recorded) lyrics
- dú maroc - mocro shit lyrics
- steely dan - the bear lyrics
- jayel - condamné à t'aimer lyrics
- lil crazed - super dope lyrics
- electrico - influenza lyrics