
sufr - distant lyrics
[sufr “distant” के बोल]
[intro]
पता नहीं मुझे क्या तू ठीक है
छुपाए जो तू अब भी भी ठीक है
क्या इतने ही हुए हम पराए (i don’t know, know, know)
दिल के कोने में जो बात है बताती तू क्यों नहीं? (क्यों नहीं, क्यों नहीं, क्यों नहीं)
मैं हूं यही
फिर भी ये दूरियां क्यों है?
भला क्यों नहीं? तू क्यों नहीं (क्यों नहीं)
[verse 1]
रास्ते अलग है या, मन में तेरे ही ये फासले?
दर्द है छुपा तेरे अंदर या
खाली ये सिर्फ ये हाथ है? (amnesia)
जो बाते है छुपी, वो तू खुलकर कह दे मुझे
दिल की आवाज को, क्यों खामोशी है ये सहने देती है तेरी
हूं ना तेरे साथ में है, तेरे इन राहों में
फिर भी क्यों है लगता, तू दूर है कही
यादों में ही गुम है या वक्त का कोई जोर है?
जो ठीक नहीं है क्या वो हम दोनों का कसूर है?
[verse 2]
दिक्कत होती लेने सांस में, whenever you act distant
पसंद तुझे दूरी तो, तो दे सकता हूं मैं distance
लग रहा बेगाना सा, जो अपना था कभी
[bridge]
आ गए फिर से वही पे, जाने दे मुझे
तेरी बाहों में, सुला दे मुझे (तेरी बाहों में)
आखिरी बार (सोने दे मुझे)
हो चुका सब खत्म अब (खत्म)
पर वही का वही सब
[outro]
(भागु मैं)
(भागु मैं)
(भागु मैं)
(भागु मैं)
(भागु मैं)
(भागु मैं)
(भागु–)
Random Lyrics
- rnboi - pas le temps lyrics
- frytz - panzer lyrics
- los poxi - no puedo lyrics
- lord len - vroom vroom lyrics
- rame - italiano vero lyrics
- last second chance - send me a sign lyrics
- lil zaydo - loyalty over everything lyrics
- trim (deu) - dekolleté lyrics
- arsène'ntibi - pharaon (ultra) lyrics
- the 365 project - 2/10 ragebait lyrics