suman kalyanpur & mukesh - yeh mausam rangeen sama lyrics
ये मौसम रंगीन समाँ
ठहर ज़रा, ओ जान+ए+जाँ
तेरा+मेरा, मेरा+तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना?
ये मौसम रंगीन समाँ
ठहर ज़रा, ओ जान+ए+जाँ
तेरा+मेरा, मेरा+तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना?
रुक तो मैं जाऊँ जान+ए+जाँ
मुझको है इनकार कहाँ
तेरा+मेरा, मेरा+तेरा प्यार, सनम
ना बन जाए अफ़साना
ये चाँद, ये सितारें कहते हैं
मिल के सारे, “आजा, प्यार करे”
ये चंदा बैरी देखे
ऐसे में बोलो कैसे इक़रार करे?
दिल में है कुछ, कुछ कहे ज़ुबाँ
प्यार यही है जान+ए+जाँ
तेरा+मेरा, मेरा+तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना?
ये प्यार की लंबी राहें
बाँहों में डाले बाँहें कहीं दूर चले
बैठे हैं घेरा डाले
ये ज़ालिम दुनिया वाले हमें देख जले
जलता है, तो जले जहाँ
ठहर ज़रा, ओ जान+ए+जाँ
तेरा+मेरा, मेरा+तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना?
रुक तो मैं जाऊँ जान+ए+जाँ
मुझको है इनकार कहाँ
तेरा+मेरा, मेरा+तेरा प्यार, सनम
ना बन जाए अफ़साना
ये मौसम रंगीन समाँ
ठहर ज़रा, ओ जान+ए+जाँ
तेरा+मेरा, मेरा+तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना?
Random Lyrics
- hiroyuki sawano - n01r lyrics
- vicci quahn - it’s been a while lyrics
- el campito free viii - duki vs lit killah - semifinal 14/8 lyrics
- jon bonifacio - ibagsak lyrics
- rares - maldestra lyrics
- a-peace - closer lyrics
- nemir - ça sert (live session) lyrics
- siu hau tang 鄧小巧 - 和好 (inner child) (簡體字/simplified characters) lyrics
- lil peele - easter bunny lyrics
- сд (sd) (rus) - #coronachellenge lyrics