azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

suyyash rai, suyyash-sidhaarth & star boy loc - maar maar lyrics

Loading...

[star boy loc & suyyash rai “maar maar” के बोल]

[non+lyrical vocals]

[verse 1]
झुंड में आते हैं कुत्ते+पिल्ले, शेर तो आता अकेला है
मैंने बचपन में खिलौनों से नहीं, हथियारों से खेला है
खून में गर्मी, थोड़ा घमंडी, सत्तालिस सी रखता बंदी
माफ़ियां माँगते दुश्मन क्यूँकि mafia है मेरे संबंधी

[pre+chorus]
मैं छोड़ता नहीं वो दुश्मन जो आँखों में इक बार कैद करूँ
और रुकती नहीं बंदूक, मार गोलियाँ छाती में छेद करूँ

[chorus]
मार+मार, मार+मार, मार+मार, छेद करूँ मैं
मार+मार, मार गोली छाती में छेद करूँ मैं
मार+मार, मार+मार, मार+मार, छेद करूँ मैं
मार+मार, मार गोली छाती में छेद करूँ मैं

[post+chorus]
मार, मार
मार
मार, मार

[verse 2]
तू कहाँ लड़ेगा शेर से, इस छाती का ज़ोर ही अलग है
तेरी चीखों का, मेरी गोलियों का, दोनों का शोर अलग है
मैं जान से मार दूँ जान+बूझ के जब तक जान है सीने में
ये खलनायक सी ज़िंदगी तुझे वक़्त लगेगा जीने में
पर सीने से जला दूँ, लोग मेरी दहाड़ से डरते हैं
मैं पागल सा, खूंखार आदमी, क्यूँ मेरे मुँह लगते हैं
मेरी आँखें हैं निशानों पे, निशाने कभी ना चुके हैं
ये ख़ुद नहीं खरीदी, ये पुश्तैनी बंदूके हैं
[pre+chorus]
ना तेरी तरह हर बात मैं अपने boss को escalate करूँ
मेरी रुकती नहीं बंदूक, मार गोलियाँ छाती में छेद करूँ

[chorus]
मार+मार, मार+मार, मार+मार, छेद करूँ मैं
मार+मार, मार गोली छाती में छेद करूँ मैं
मार+मार, मार+मार, मार+मार, छेद करूँ मैं
मार+मार, मार गोली छाती में छेद करूँ मैं

[bridge]
मार, मार
मार
मार, मार

[chorus]
मार+मार, मार+मार, मार+मार, छेद करूँ मैं
मार+मार, मार गोली छाती में छेद करूँ मैं
मार+मार, मार+मार, मार+मार, छेद करूँ मैं
मार+मार, मार गोली छाती में छेद करूँ मैं

[instrumental outro]



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...