
talat aziz - ab kya ghazal sunaoon lyrics
[intro]
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद
[chorus]
अब क्या ग़ज़ल सुनाऊँ तुझे देखने के बाद?
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद
[verse 1]
आवाज़ दे रही है मेरी ज़िन्दगी मुझे
आवाज़ दे रही है मेरी ज़िन्दगी मुझे
जाऊँ मैं या ना जाऊँ तुझे देखने के बाद?
[chorus]
अब क्या ग़ज़ल सुनाऊँ तुझे देखने के बाद?
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद
[verse 2]
काबे का एहतिराम भी मेरी नज़र में है
काबे का एहतिराम भी मेरी नज़र में है
सर किस तरफ़ झुकाऊँ तुझे देखने के बाद?
[chorus]
अब क्या ग़ज़ल सुनाऊँ तुझे देखने के बाद?
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद
[verse 3]
तेरी निगाह+ए+मस्त ने मख़मूर कर दिया
तेरी निगाह+ए+मस्त ने मख़मूर कर दिया
क्या मय+कदे को जाऊँ तुझे देखने के बाद?
[chorus]
अब क्या ग़ज़ल सुनाऊँ तुझे देखने के बाद?
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद
[verse 4]
नज़रों में ताब+ए+दीद ही बाक़ी नहीं रही
नज़रों में ताब+ए+दीद ही बाक़ी नहीं रही
किस से नज़र मिलाऊँ तुझे देखने के बाद?
[chorus]
अब क्या ग़ज़ल सुनाऊँ तुझे देखने के बाद?
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद
Random Lyrics
- sammie - heart killer lyrics
- mistery - pétalas azuis lyrics
- de mthuda - double double lyrics
- حسام حبيب - te'eshy ma'aya - تعيشي معايا - hossam habib lyrics
- runaway cab - krush lyrics
- кирка (kirkq) - навечно молодым (forever young) lyrics
- shampelli - secret lyrics
- ralfy the plug - skyler diggins lyrics
- christiane ufholz & lift (band) - skandal lyrics
- dexelz - no friends lyrics