azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

talat aziz - ab kya ghazal sunaoon lyrics

Loading...

[intro]
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद

[chorus]
अब क्या ग़ज़ल सुनाऊँ तुझे देखने के बाद?
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद

[verse 1]
आवाज़ दे रही है मेरी ज़िन्दगी मुझे
आवाज़ दे रही है मेरी ज़िन्दगी मुझे
जाऊँ मैं या ना जाऊँ तुझे देखने के बाद?

[chorus]
अब क्या ग़ज़ल सुनाऊँ तुझे देखने के बाद?
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद

[verse 2]
काबे का एहतिराम भी मेरी नज़र में है
काबे का एहतिराम भी मेरी नज़र में है
सर किस तरफ़ झुकाऊँ तुझे देखने के बाद?

[chorus]
अब क्या ग़ज़ल सुनाऊँ तुझे देखने के बाद?
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद
[verse 3]
तेरी निगाह+ए+मस्त ने मख़मूर कर दिया
तेरी निगाह+ए+मस्त ने मख़मूर कर दिया
क्या मय+कदे को जाऊँ तुझे देखने के बाद?

[chorus]
अब क्या ग़ज़ल सुनाऊँ तुझे देखने के बाद?
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद

[verse 4]
नज़रों में ताब+ए+दीद ही बाक़ी नहीं रही
नज़रों में ताब+ए+दीद ही बाक़ी नहीं रही
किस से नज़र मिलाऊँ तुझे देखने के बाद?

[chorus]
अब क्या ग़ज़ल सुनाऊँ तुझे देखने के बाद?
कैसे सुकून पाऊँ तुझे देखने के बाद



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...