the local train - choo lo lyrics
Loading...
खड़ा हूँ आज भी वहीं
के दिल फिर बेकरार है
खड़ा हूँ आज भी वहीं
के तेरा इंतज़ार है
छू लो जो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊं मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे
कह दो जो तुम एक बार
मेरे हो बस तुम मेरे
नज़रों में तुम हो बसे
खड़ा हूँ आज भी वहीं
लगी तेरी ही आस है
कैसी है ये बेबसी
ये कैसी दिल की प्यास है
छू लो जो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊं मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे
कह दो जो तुम एक बार
मेरे हो बस तुम मेरे
नज़रों में तुम हो बसे
रह जाऊँगा यूँही
बस यूँही, बस यूँही
रह जाऊँगा यूँही
बस यूँही, बस यूँही
रह जाऊँगा यूँही
बस यूँही, बस यूँही
रह जाऊँगा यूँही
बस यूँही, बस यूँही
छू लो जो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊं मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे
कह दो जो तुम एक बार
मेरे हो बस तुम मेरे
नज़रों में तुम हो बसे
हाँ मैं रुका हूँ
तू जा चुका है
हाँ मैं रुका हूँ
तू जा चुका है
Random Lyrics
- caroline spence - trains cry lyrics
- lee ye joon feat. zelo - you, me and us (korean version) lyrics
- shawn mendes - if i can't have you lyrics
- oh land - family tree lyrics
- von wegen lisbeth - jede ratte der u8 lyrics
- vampire weekend - flower moon lyrics
- lil tjay - wet em up lyrics
- amon amarth - on a sea of blood lyrics
- alex hepburn - could have been happy lyrics
- sevn alias - hoofdprijs lyrics