the local train - khudi lyrics
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
गवाह है गुज़रे जमाने
चले हैं जब परवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
गवाह है गुज़रे जमाने
चले हैं जब परवाने
ठहरा है, आलम ये
रूकना न तुझको गवारा
ठहरा है, वक्त भी
इसपर किसी का न पहरा
उड़े जो दिल की पतंग से
जुड़े हैं वो याराने
जवान दिन जब जिन्दगी के
जब ग़म वो बेगाने
ख्वाबों के बादलों में
उड़ा है ओ दीवाने
गवाह है गुज़रे जमाने
चले हैं जब परवाने
गवाह है गुज़रे जमाने
चले हैं जब परवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
लिख दे ये फसाना, देखे जो जमाना
तारों से आगे हो, ख्वाबों का ठिकाना
लिख दे ये फसाना, देखे जो जमाना
तारों से आगे हो, ख्वाबों का ठिकाना
है झुका जहां, छट गया धुँवा
है रूका समा, हम हुए रवा
है झुका जहां, छट गया धुँवा, हम हुए रवा
Random Lyrics
- j-crown&taku - cross lyrics
- artik & asti - по проспектам (by prospectus) lyrics
- killer frost - all the good girls go to hell[killer frost remix] lyrics
- colde - 와르르 ❤️(wa-r-r) lyrics
- sway d (korean) - moneycane lyrics
- alan romero de la o - hazme enloquecer lyrics
- fuego - dame banda lyrics
- before you exit - the butterfly effect lyrics
- lil sqoopy - iceman lyrics
- short (rc) - b nafs el scene | بنفس السين lyrics