
tonary music - कल हो...शांति (hindi version) lyrics
आज की रात की बारिश…किसी के आंसुओं जैसी लगती है
धुंधले तारों की रोशनी…दूर के लोगों को राह दिखाती है
कौन है जो नींद नहीं आती…प्रिय के चेहरे को याद करते हुए
हर दिल इंतज़ार कर रहा है…कि ये दुनिया बदल जाए
बताओ क्यों…हम एक दूसरे को दुख देते हैं
जब ये दुनिया…हम सभी के लिए काफी बड़ी है
कल हो…शांति
गलतफहमियां मिट जाएं, गम गुज़र जाए
कल हो सबका…घर वापसी
प्यार करने वाले को गले लगाकर, खुशी से मुस्काना
बच्चे खेल सकें…शांति की इस धरती पर
कल हो…शांति
कौन जान सकता है…हर किसी के दिल की बात
सभी चाहते हैं अमन…और अपने प्रिय के पास लौटना
हर किसी का कोई प्यारा है…हर किसी की कोई जगह है याद आने वाली
पर कभी कभी हालात…हमें दूर कर देते हैं
सुनो इस दर्द को…कब खत्म होगा ये
कब हम…एक दूसरे को समझ पाएंगे
कल हो…शांति
गलतफहमियां मिट जाएं, गम गुज़र जाए
कल हो सबका…घर वापसी
प्यार करने वाले को गले लगाकर, खुशी से मुस्काना
बच्चे खेल सकें…सुकून की इस मिट्टी पर
कल हो…शांति
सुबह की पहली किरण…नई दुनिया को रोशन करेगी
उम्मीद वापस लाएगी…हर किसी के दिल में
ये सिर्फ सपना नहीं…जिसकी हम चाह रखते हैं
शांति सच में…हकीकत बन सकती है
कल हो…शांति
गलतफहमियां मिट जाएं, गम गुज़र जाए
कल हो सबका…घर वापसी
इस दुआ को आसमान में…धीरे से भेज दो
कल हो…शांति
Random Lyrics
- victor beats - dreaming lyrics
- хонисаклер(honeysuckler) - воздух :p lyrics
- mari underrxted - alot lyrics
- everyonelovesice - the introduction lyrics
- brock walsh - radical moves lyrics
- c-kan - si tuvieran el valor lyrics
- rai anvio - under moon, neon blü lyrics
- moskovaci, big andrei, bonesaw & libelula9001 - necromancer lyrics
- dmtrevna - на все четыре (on all four) lyrics
- r1fmabes, lev movalev, pitty, verch.fate - зарядил lyrics