![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
tony kakkar - zindagi tu aana lyrics
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
ये मुझको गिराते हैं क्यूँ अक्सर
जो ख़ुद को उठा भी नहीं सकते
ये रिश्ता बनाते ही क्यूँ हैं जब
रिश्ता निभा ही नहीं सकते
जीना तो पड़ता है सबके लिए
जल्दी तो मर भी नहीं सकते
बेगानों से तुम लड़ सकते हो
अपनों से लढ़ भी नहीं सकते
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
बचपन भी कितना सुहाना था
बस माँ को गले से लगाना था
तकलीफें जितनी भी हो चाहे
थोड़ा रोना था और भूल जाना था
रास्ते वहीं हैं सफर है वही
किसी को किसी की क़दर ही नहीं
आए हैं शहरों में बेकार हम
गाँव में ही रह जाना था
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
बनाने वाले तूने क्या कर दिया
भाई से भाई झगड़ता है
पैसा नहीं है जिस शख्स पे
हर शख्स उसी से अकड़ता है
ज़िंदगी तेरा है क़र्ज़ बड़ा
ये क़र्ज़ चुकाना पड़ता है
मिली मुफ़्त में ज़िंदगी तू मगर
पैसा कमाना पड़ता है
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
ज़िंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे
तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे
शिकायत करेंगे
Random Lyrics
- defocus - don’t let it hurt me lyrics
- tha god fahim - belly of tha beast lyrics
- zélie - en rosalie lyrics
- miley cyrus - doctor (work it out) lyrics
- trebol clan - la rumba (vamo wepa) lyrics
- snuffcide - slasher lyrics
- ghoti (producer) - say you will (ghoti remix) lyrics
- kita - vnos/iznos lyrics
- woodscream - аконит (aconite) lyrics
- angelsflight - make you move lyrics