tushar joshi - woh din lyrics
यादों के पुराने एल्बम में
छुपा के रखे हैं हमने वो दिन
गुल्लक में पड़ी चवन्नी सी
बचा के रखे हैं हमने वो दिन
ना किसी मंज़िल की फिकर थी
ज़िन्दगी जीने की उमर थी
दोस्ती और दोस्तों से उधार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे…
बिगड़े हुए, इंसान थे
शैतान की, संतान थे
हो, लेकिन ब्रदर, जो भी कहो
वो यार ही, तो जान थे
कॉलेज की कुड़ी से
करने आँखें चार के दिन थे
आये ज़िन्दगी में पहले पहले
प्यार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे…
करना मना, थे काम जो
हमने किया, हर काम वो
जिनकी नहीं, थी परमिशन
सारे किये, इंतेज़ाम वो
बेढब हरकतों के भूत सर पे
सवार के दिन थे
हद करने के यारों
आर या फिर पार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे…
खरबूजों को खरबूजों की
मिली सी संगत के अपने वो दिन
ओ, जीवन पे चढ़ी जवानी की
नई सी रंगत के अपने वो दिन
याद है फिल्मों के पुराने
आर डी बर्मन के वो गाने
बैंड के कीबोर्ड के
और गिटार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे…
Random Lyrics
- nesli - respiro lyrics
- wayv (威神v) - see the v lyrics
- big data - dangerous (spacebrother remix) lyrics
- dirty (us) - paid my dues lyrics
- teddy geiger - walking in the sun lyrics
- cavallini & shrty - pilotti lyrics
- the waterboys - the thrill is gone/and the healing has begun lyrics
- alicante - martirio lyrics
- brytiago - contento lyrics
- knackers - isolated lyrics