udit narayan - main yahaan hoon lyrics
जानम, देख लो, मिट गईं दूरियाँ
मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ
जानम, देख लो, मिट गईं दूरियाँ
मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ
जानम, देख लो, मिट गईं दूरियाँ
मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ
कैसी सरहदें? कैसी मजबूरियाँ?
मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ
तुम छुपा ना सकोगी, मैं वो राज़ हूँ
तुम भुला ना सकोगी, वो अंदाज़ हूँ
गूँजता हूँ जो दिल में तो हैराँ हो क्यूँ?
मैं तुम्हारे ही दिल की तो आवाज़ हूँ
सुन सको तो सुनो धड़कनों की ज़बाँ
मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ
कैसी सरहदें? कैसी मजबूरियाँ?
मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ
मैं ही मैं अब तुम्हारे ख़यालों में हूँ
मैं जवाबों में हूँ, मैं सवालों में हूँ
मैं तुम्हारे हर एक ख़्वाब में हूँ बसा
मैं तुम्हारी नज़र के उजालों में हूँ
देखती हो मुझे, देखती हो जहाँ
मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ
जानम, देख लो, मिट गईं दूरियाँ
मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ
कैसी सरहदें? कैसी मजबूरियाँ?
मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ
मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ
Random Lyrics
- doctor marla - se fossi una ragazza lyrics
- rashmeet kaur & munawar faruqui - pyar ki bahaar lyrics
- elverin - pretty in pink lyrics
- sheder - niejasne słowa lyrics
- azidre - let me down lyrics
- eladio carrión, arcángel & de la ghetto - tanta droga lyrics
- עומר אדם - simla aduma - שמלה אדומה - omer adam lyrics
- junkie kut - earthlings (speedcore remix) lyrics
- mohammed rafi - mujhe apna yaar bana lo, pt. 1 lyrics
- david garcía vázquez - cuando estaba junto a él lyrics