udit narayan - mere mehboob mere sanam lyrics
[pre+chorus: udit narayan]
कब मैंने ये सोचा था, कब मैंने ये जाना था
कब मैंने ये सोचा था, कब मैंने ये जाना था
तुम इतने बदल जाओगे, तुम इतना मुझे चाहोगे
तुम इतना प्यार करोगे, तुम यूं इकरार करोगे
[chorus: udit narayan]
मेरे महबूब, मेरे सनम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
मेरे महबूब, मेरे सनम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
[pre+chorus: udit narayan]
कब मैंने ये सोचा था, कब मैंने ये जाना था
कब मैंने ये सोचा था, कब मैंने ये जाना था
तुम इतने बदल जाओगे, तुम इतना मुझे चाहोगे
तुम इतना प्यार करोगे, तुम यूं इकरार करोगे
[chorus: udit narayan]
मेरे महबूब, मेरे सनम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
मेरे महबूब, मेरे सनम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
[instrumental+break]
[verse 1: udit narayan]
आँखों में जो नर्मी है, पहले तो नहीं थी
साँसों में जो गर्मी है, पहले तो नहीं थी
पहले तो न यूँ छाईं थीं ज़ुल्फ़ों की घटाएं
पहले तो न यूँ छाईं थीं ज़ुल्फ़ों की घटाएं
पहले तो न यूँ महकी थीं आंचल की हवाएं
पहले तो नहीं आती थीं तुमको ये अदाएं
[chorus: udit narayan]
आज कितने हसीं हैं सितम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
मेरे महबूब, मेरे सनम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
[instrumental+break]
[verse 2: alka yagnik]
तुम पर मेरे प्यार का जादू पहले तो नहीं था
दिल जैसा है बेकाबू पहले तो नहीं था
पहले तो नहीं होती थीं, यूं प्यार की बातें
पहले तो नहीं होती थीं, यूं प्यार की बातें
हैरान हूँ मैं सुनके सरकार की बातें
इकरार की बातें हों या इनकार की बातें
[chorus: alka yagnik]
बात छेड़ी तो है कम से कम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
मेरे महबूब, मेरे सनम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
[pre+chorus: alka yagnik]
कब मैंने ये सोचा था, कब मैंने ये जाना था
कब मैंने ये सोचा था, कब मैंने ये जाना था
तुम इतने बदल जाओगे, तुम इतना मुझे चाहोगे
तुम इतना प्यार करोगे, तुम यूं इकरार करोगे
[chorus: udit narayan & alka yagnik]
मेरे महबूब, मेरे सनम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
मेरे महबूब, मेरे सनम
शुक्रिया, मेहरबानी, करम
Random Lyrics
- smithson danderhall's spiritual awakening - l0$t 1n cc4$h lyrics
- imagine dragons - demons (live in vegas) lyrics
- buba miranovic - pečat bez žiga lyrics
- k zeus, king blaine, charles hamilton - just in case (jazzy version) lyrics
- minhlai - coldwalk lyrics
- bl!ndsxnse - fool's gold lyrics
- kuan - so precious lyrics
- mamma mia - spaar al je liefs voor mij lyrics
- arkan d'gray - f.o.m.o lyrics
- dayerteq - beztebya lyrics