udit narayan - panchhi sur main gaate hain lyrics
[chorus]
पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[chorus]
पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[verse 1]
देखो, क्या घनेरे ऊँचे+ऊँचे पर्वतों के साए हैं
चल के, यूँ मचल के, रंग बदल के, हम से मिलने आए हैं
ओ, देखो, क्या घनेरे ऊँचे+ऊँचे पर्वतों के साए हैं
चल के, यूँ मचल के, रंग बदल के, हम से मिलने आए हैं
[pre+chorus]
ख़ुशबू है बहारों की, मस्ती है नज़ारों की
सबके दिल पे छाया है नशा
अरे, ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[chorus]
पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[verse 2]
नैया बिन खिवैया जाने कैसे साहिलों पे आती है?
धारा इस नदी की हर किसी को इक दिन तो मिलाती है
ओ, नैया बिन खिवैया जाने कैसे साहिलों पे आती है?
धारा इस नदी की हर किसी को इक दिन तो मिलाती है
[pre+chorus]
सच्ची ये कहानी है, पानी ज़िंदगानी है
सारे जग को है ये पता
हो, ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
[chorus]
पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं
घुँघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है, यूँ फ़िज़ा बुलाती है
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
Random Lyrics
- alldiza - omg!! lyrics
- arcángel - fecha de vencimiento lyrics
- smokinreef - soul calibur! lyrics
- luqism - eva02 lyrics
- sawyer stromwall - i can picture it lyrics
- oghenechovwe promise & oyekan oluwamayowa - rm ft bragado rhyno lyrics
- sfond sqnksa - bred wieczoru lyrics
- johnny z - no senor lyrics
- full flower moon band - man hands lyrics
- retz hbb - eclipse lyrics