udit narayan - phoolon sa chehra tera (from "anari") lyrics
छम छम छछम.
फूलों सा चेहरा तेरा, कलिओं सी मुस्कान है
फूलों सा चेहरा तेरा, कलिओं सी मुस्कान है
रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके
कुदरत भी हैरान है
रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके
कुदरत भी हैरान है
हिरनी के जैसी आँखें हैं तेरी
बुलबुल के जैसी तेरी चल है
माथे पे तेरे सूरज की लाली
रेशम के जैसा तेरा बाल है
चाँद सितारों में, एक हजारों में
तेरा यहाँ कोई जवाब नहीं है
शोख बहारों में, महके नज़रों में
बाग में भी ऐसा गुलाब नहीं है
खुशियों में तू है पली, हर गम से अंजान है
रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके
कुदरत भी हैरान है
सारे जहाँ में फैला उजाला
धरती पे आई चमक चांदनी
होठों पे तेरे गीतों की माला
सासों में तेरी खुली रागिनी
बैंड बजाऊंगा, झूम के गाऊंगा
ब्याह तेरा होगा बारात सजेगी
सजनी सजन होंगे, लोग मगन होंगे
मेरी दुआओं से वो रात सजेगी
लम्बी हो तेरी उमर हम सब का अरमान है
रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके
कुदरत भी हैरान है
फूलों सा चेहरा तेरा, कलिओं सी मुस्कान है
फूलों सा चेहरा तेरा, कलिओं सी मुस्कान है
रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके
कुदरत भी हैरान है
रंग तेरा देखके, रूप तेरा देखके
कुदरत भी हैरान है
Random Lyrics
- brown-eyes white boy - sitze im gras lyrics
- major games - jennerz lyrics
- salif - notre vie s'résume en 1 seule phrase (street is watching) lyrics
- musikanan - telah habis waktu lyrics
- timbaland - go ahead (boo boo kitty) lyrics
- promise keepers - if my people lyrics
- mary sarah - stand by your man (the voice performance) lyrics
- delino marçal - me batiza com fogo lyrics
- russian red - el infierno lyrics
- netherfriends, blake rules & soul food horns - love over money lyrics