
vasu raina - sarphira (romanized) lyrics
[chorus]
कैसी बातें मैं कर रहा
मैं सर्फ़िरा
मैं सर्फ़िरा
तुझसे हो गया जो जुदा
मेरा सर फिरा
हुआ सर्फ़िरा
[verse 1]
जज़्बातों से भरी ये जान निकल न जाए
कब क्या पता है
गाते गाते लिखने लगे कब
ये क्या सिला है
दिन दिन भी गुज़रते जाएं
फिर भी हम तुम न पास आएं
अब से हमें ग़म सुलाए
कौन चाहे क्या सितम
ये क्या गिला है
लगाई जान अपनी
जान तुझको जान दे दी
जान में जान से
अनजाने में वो जान ले ली
थी क्या ख़ता हर दफ़ा
ये सवाल मैं भी
करता मैं याद इत्मिनान से
है प्यार यही
[chorus]
कैसी बातें मैं कर रहा
मैं सर्फ़िरा
हुआ सर्फ़िरा
तुझसे हो गया जो जुदा
मेरा सर फिरा
हुआ सर्फ़िरा
[verse 2]
हाज़िर है आज दिल का पैग़ाम
ज़ालिम इरादे और बिखरे हैं बाल
कैसे थे तब और कैसे हैं आज
जाना कमाल ये इश्क़ मिज़ाज़
ज़माने से कैसे
छुपाएं हम
फिर से तेरी बातें
दोहराएं हम
ना चाह के भी वही चाह से ही
तेरे नाम पे
सर घुमाएं हम
दवा दो न मुझको
डुबा दो उस दिल को
के साँस न आए मुझे
वो पल घोटे जाकर मेरे दम को
लो थक हार के भी आया किनारे पे
सर फिराते मैं देखा वो पानी में
आए नज़र मुझे तेरा ही चेहरा
अब जीते जीते काश बस
मरना मुनाasib हो
हाय
तुझमें डूबते हैं
टूटते हैं ऐसे
जानम कांपते हैं
याद करते कैसे
जैसे बारिशों में
बिजलियों का आलम
और हम जल जाएं
तड़प के ऐसे
हाय
[chorus]
कैसी बातें मैं कर रहा
मैं सर्फ़िरा
हुआ सर्फ़िरा
तुझसे हो गया जो जुदा
मेरा सर फिरा
हुआ सर्फ़िरा
Random Lyrics
- reysha rami - technicolor lyrics
- azz lyrics lyrics
- subject 2 change - wither me down lyrics
- гио пика (gio pika) & trueтень (trueten) - гори-гори (burn-burn) lyrics
- longestsoloever - we'll be right back lyrics
- 鈴木雅之 (masayuki suzuki) - so long (feat.yuka kawamura) lyrics
- ades - tant de choses lyrics
- koil - aku rindu lyrics
- echo (rou) & codrin - geaca jos lyrics
- slayr - too many blues lyrics