
vasu raina - yaqiin (romanized) lyrics
Loading...
[vasu raina]
सुनो तुम कभी
बात मेरी
दिया है मैंने दिल
तुमको ही
कहो कि तुम
पास हो यहीं
करोगे बेतिहा
इश्क़ अभी
[chorus]
छोड़ो ना ये घबराना
करो नहीं बचकानी बातें अभी
कबसे मैं ठहरा हूँ
तेरे लिए पिघला हूँ
क्यूँ नहीं करते हो
मेरा यक़ीन
साहिबा
साहिबा
[verse 2]
करते क्यूँ नहीं
मेरा यक़ीन
ये कैसी सुहानी रात है
तेरा मेरा साथ है
होंठों पर अल्फ़ाज़ हैं
मोहब्बतों सी बात है
याद है दिए थे जब
खिले गुलाब फिर तुम्हें
कहा था कि तुझसे ही रोशन सवेरा
कुदरत का तू ही कमाल है
[chorus]
छोड़ो ना ये शरमाना
करो नहीं प्यारी सी हरकत अभी
हम भी तड़पते हैं
तुमपे ही मरते हैं
क्यूँ नहीं करते हो
मेरा यक़ीन
साहिबा
साहिबा
करलो ना तुम
Random Lyrics
- casper tng - somebody luvs me ( sleeze mix ) lyrics
- islurwhenitalk - vamped up chicks lyrics
- smallx & saib - bghit lyrics
- dns - le cœur en vrac lyrics
- teron beal - dance at my funeral lyrics
- дайте два (daite dva) - целый мир мал (the whole world is small) lyrics
- audien - leaving you (summer is calling rework) lyrics
- coez - senza te lyrics
- rin ss - я тебя не помню (i don't remember you) lyrics
- lil yume - gute besserung lyrics