vicking - baarat freestyle lyrics
चलेगी कौनसी बारात है
मैं ना हूँ उसमें क्या ही वो बारात है
मेरे कुकर की सिटी में बजरे कुछ बाराती
गिने मैंने कितने बारा के बारा थे
बारा या सोलह हो पसली या डोला हो
कोका या कोला हो, बोला तो बोला bro
शकल हरामी पर अंदर से भोला हूँ
अक़ल ज़रा नहीं तभी तूने तोला bro
दखल करा नहीं
राग बरा नाही
दक्खन का राजा
बजता जो बाजा
मक्खन का भांजा
पकड़ ले आजा
एक्सट्रीम बीट देके बोला चल खा जा
बात तो है
बात पे सच का हाथ तो है
कटने को आ रहा तेरा नाक जो है
शूर्पणखा चल नाप तो दे
दूर चला लेके ख्वाब जो एक
मुकम्मल करूँ वन टेक में रे
दूँ बककल जो dg पे बात चढ़े
कम अक़ल opps ये लीचड़ है बे
चाहे चिटे उड़े
बिना मुछड़ के गैंगस्टर को चुतड कहे
ये खच्चर के टायर को पंक्चर ऐसे
लेना शॉट्स पर देख पहले आगे कौन है
हमशकल k+pop हम सॉर्ट करे
हम बत्तर हैं, सर पे पत्थर देंगे
हमरी पिक्चर लगे तो चित्तर हाीले
फ्लो ये तीतर उड़े उनके थुत्तर गिरे
पर बोलूँ क्या मेरे पुत्तर ही तो हैं
कूदना तो कूद पर बीट पे तरीके से
ये क्या है फ्लो तेरा फूलझड़ी जैसे
तुझे शौक़ है लेने का ले ले मेरी लकड़ी बड़ी है बे
तेरी मिक्स भी मड्डी है बे
मेरे पे एल्डर छडी है बे
मैं मारूँ ऐसे स्कीम
आगे पीछे इन्हें लगे सुजल का बड्डी है मैं
ये तड़कते कढ़ीपत्ते
यहाँ कोई नहीं किसी का सगा यही एक कटु सत्य
बाकी मिथ्या
सच लगता काफ़ी कड़वा पर फिर भी बोलूँ नित्य
तभी इनका खौले पित्त
चलेगी कौनसी बारात है
मैं ना हूँ उसमें क्या ही वो बारात है
मेरे कुकर की सिटी में बजरे कुछ बाराती
गिने मैंने कितने बारा के बारा थे
वैसे भी ये मेरी लीग ही अलग
इनके गाने सुने मैंने पूरी स्पीच ही ग़लत
मेरे गेंद जाते बाउंसर ये पिच ही कड़क
कोई इंसान नहीं दे पाता स्ट्रीट का सबक
ये स्ट्रीक भी सलग, पड़ा सूखा हलक
इनके मुद्दे पे मूत दूँ और मुख पे मैं थूक दूँ
तो हो ना अचंभित , है नाइफ़ करम्बिट
और वाइब बड़ी लिट तो वाइड बड़ी लीड
नको वाइट बड्डी निट रहा येईल तुला फीट
अन जर पाहिजे तुला माझा फीट
मग टच कर माझा येऊन फीट
खोल तेरा पत्ता सत्ते पे सत्ते
कूटू जलीबूटी मेरे हाथ खलबत्ता
इक्का या दुक्का सामने से हट जा
स्टेज पे चढ़ने से पहले लेता भत्ता
शरीफ़ पर शेरिफ से फोड़ूँ तेरा मटका
अलग रेसिपी एक जगह पे नहीं टिकता
ऐरे गैरे रैपरो को कपड़ों से झटका
चल निकल
Random Lyrics
- talinwya - one day lyrics
- ryveon - no es casualidad lyrics
- josé luis perales - es más joven que tú lyrics
- hatari - fuck you look good lyrics
- $ir abe - almost there lyrics
- itsliiv - home lyrics
- temirennn - encore! ( prod. malvi ) lyrics
- satuko - оступилась (stepped back) lyrics
- yung pinch - traded the love lyrics
- uranvvvage & saiiifade - nightcore lyrics