vicky rathore - arji suno ji sarkar lyrics
song arji suno ji sarkar lyrics :
कहने को तो बहुत कुछ है बाकी…
मगर तेरे दर पर मेरी खामोशी ही है कफी…
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
बाबा मैं तो लगा हुं तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
तुम हो दयालु तुम हो कृपालु बाबा
शीश के दानी
शरण में तुम्हारी आया हूं मैं तो बाबा
दुनिया से हारा
अब तो बचा लो मेरी लाज
बाबा मैं तो लगा हुँ तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
इतने दिनों तक इतने दुखों को कोई
सह न सकेगा
आंख से मेरे बहते हैं आंसु बाबा
नाम को तेरे
खाटू बुला लो एक बार
बाबा मैं तो लगा हुं तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
जग ने हंसाया जग ने रूलया मुझको
स्वार्थ में अपने
ठुकराया जग ने मुझको
आया हूं तेरे दर पे
दे दो सहारा
विक्की खड़ा है तेरे द्वार
बाबा मैं तो लगा हुं तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
बाबा मैं तो लगा हुं तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
song+writer singnature : vicky rathore
Random Lyrics
- cubanito link - no follow-through lyrics
- the puddleducks - milf song lyrics
- 2oodark - on|syte (reworked) lyrics
- king monday - chuggs lyrics
- the mommyheads - impulse item lyrics
- zola simone - love me right lyrics
- stupeflip - sharkattack lyrics
- blueberry beach - all of my understatements lyrics
- 橘子海 (orange ocean) - dig lyrics
- lp rambo - dead zone lyrics