vicky rathore - arji suno ji sarkar lyrics
song arji suno ji sarkar lyrics :
कहने को तो बहुत कुछ है बाकी…
मगर तेरे दर पर मेरी खामोशी ही है कफी…
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
बाबा मैं तो लगा हुं तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
तुम हो दयालु तुम हो कृपालु बाबा
शीश के दानी
शरण में तुम्हारी आया हूं मैं तो बाबा
दुनिया से हारा
अब तो बचा लो मेरी लाज
बाबा मैं तो लगा हुँ तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
इतने दिनों तक इतने दुखों को कोई
सह न सकेगा
आंख से मेरे बहते हैं आंसु बाबा
नाम को तेरे
खाटू बुला लो एक बार
बाबा मैं तो लगा हुं तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
जग ने हंसाया जग ने रूलया मुझको
स्वार्थ में अपने
ठुकराया जग ने मुझको
आया हूं तेरे दर पे
दे दो सहारा
विक्की खड़ा है तेरे द्वार
बाबा मैं तो लगा हुं तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
बाबा मैं तो लगा हुं तेरी आस में
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी सरकार हाय
अरजी सुनो जी एक बार
song+writer singnature : vicky rathore
Random Lyrics
- lil careca - patrick lyrics
- bkler - allez parler lyrics
- king's x - holidays lyrics
- spyres - hated you first lyrics
- frith hilton - relapse holding lyrics
- young lenn - friends of the internet lyrics
- ryan arizona - lost in a abyss lyrics
- riz 1ne - snakes & ladders lyrics
- rv - water resistant lyrics
- novela - jesteś lyrics