vinod rathod - tumne dikhaye aise sapne lyrics
[chorus]
तुमने दिखाए ऐसे सपने
तुमने दिखाए ऐसे सपने
नींद में हमने उम्र गँवा दी, उम्र गँवा दी
तुमने दिखाए ऐसे सपने
नींद में हमने उम्र गँवा दी
[chorus]
एक कमी थी ताज महल में
एक कमी थी ताज महल में
हमने तस्वीर तेरी लगा दी, तेरी लगा दी
तुमने दिखाए ऐसे सपने
नींद में हमने उम्र गँवा दी, उम्र गँवा दी
[verse 1]
तू मेरे जीवन की सरगम, तू है धुन मेरे नग़मों की
तू मेरी धड़कन की लय है, मंज़िल मेरे अरमानों की
तू मेरी धड़कन की लय है, मंज़िल मेरे अरमानों की
[chorus]
जहाँ+जहाँ पाँव पड़े हैं तुम्हारे
जहाँ+जहाँ पाँव पड़े हैं तुम्हारे
हमने अपनी पलक बिछा दी, पलक बिछा दी
एक कमी थी ताज महल में
हमने तस्वीर तेरी लगा दी, तेरी लगा दी
[verse 2]
तेरे बंद लबों के नग़में सुन+सुन कर मैं झूम रहा हूँ
हाँ, यूँ लगता है प्यासी नज़र से तेरे लबों को चूम रहा हूँ
यूँ लगता है प्यासी नज़र से तेरे लबों को चूम रहा हूँ
[chorus]
याद किया है जब से तुम को
याद किया है जब से तुम को
हमने अपनी याद भुला दी, याद भुला दी
तुमने दिखाए ऐसे सपने
नींद में हमने उम्र गँवा दी
[post+chorus]
एक कमी थी ताज महल में
एक कमी थी ताज महल में
हमने तस्वीर तेरी लगा दी, तेरी लगा दी
Random Lyrics
- achampnator - jeff the killer (the adolescent killer) lyrics
- big yamo, bm & rusherking - entre la playa ella y yo (new era) lyrics
- aeter - weird lyrics
- protiva - eggtrip lyrics
- filippo repetto - frequenze distorte lyrics
- n.a.r (greensboro) - mon coeur bat lyrics
- los tres - déjate caer (2024) lyrics
- muillet - ridin inna drex lyrics
- peso pluma - nueva vida (bandidos version) lyrics
- petra ivanović - uvek ću da te volim lyrics