vise.main - tamas lyrics
[vise.main “tamas” के बोल]
[chorus]
तू मिले, ना मिले, ना फ़िकर
मैं तेरा हूँ मगर
तू मेरी ना हो अगर
तू मिले, ना मिले, ना फ़िकर
मैं तेरा हूँ मगर
तू मेरी ना हो अगर
[verse 1]
ये लड़के सारे दिल फेंक तभी सारे टूट रहे हैं
सारे दिल fake तभी झूठ बोलते हैं
इनकी फ़ितरत में ख़ता, दिल में है दगा
तुझे पा कर भी तुझसे नज़रें फेरते, न जाने क्यूं?
न जाने क्यूं है इनके साथ तू
न जाने क्या ही देखे उनमें तू
तुझे ख़ुदा ने है तराशा इतना वक़्त देके
तुझे इस ज़िंदगी में पा लूँ, बस ये आरज़ू
तू मेरे साथ तो है पर मेरे साथ नहीं
तुझसे कहनी थी जो बातें, वो कही ना गई
मन तो करता है कि दिल की तुझको बातें मैं बता दूँ सारी
पर ये डर कि तू ना हो जाए दूर कहीं
तू नज़र सामने है पर पास नहीं
दिल तुझको देखे बिन रास नहीं
एक अरसा हुआ जाना इश्क़ में तेरे
बस बातें अलग हैं पर आस वही
तू नज़र सामने है पर पास नहीं
दिल तुझको देखे बिन रास नहीं
एक अरसा हुआ जाना इश्क़ में तेरे
बस बातें अलग हैं पर आस वही
[chorus]
तू मिले, ना मिले, ना फ़िकर
मैं तेरा हूँ मगर
तू मेरी ना हो अगर
तू मिले, ना मिले, ना फ़िकर
मैं तेरा हूँ मगर
तू मेरी ना हो अगर
[verse 2]
जो बनाई हो मूर्तिकार ने मूरत
चमक सी है चेहरे में, चाँद सी सूरत
मैं किस्सों पे किस्सों पे किस्से भी लिख दूँ
पर तेरे लिए पड़ते कम सारे लफ़्ज़ अब
लफ़्ज़ों की तेरे, मैं बाँध दूँ लकीरें
जिन्हें लांघ नहीं सकता अगर तू ना कहे
तेरे लफ़्ज़ की ध्वनि को सुर सा सुनके मगन हो जाऊँ
लहरों जैसी तू मेरे कानों में बहे
तेरी नज़र, मेरी आँखें
अंधेरा सफ़र, चलूँ मैं आगे
तू संग जो मेरे तो काट लूँ लंबे सफ़र ये मैं
भूल के बाकी सब बातें
ये सियाही बस तेरे ही किस्से लिखे
काटी कई ऐसी रातें
बातों में तेरा ही ज़िक्र रहे
मन में बस तेरी ही यादें
तू मेरा सुकून, hmm
तू ही जुनून
[chorus]
तू मिले, ना मिले, ना फ़िकर
मैं तेरा हूँ मगर
तू मेरी ना हो अगर
तू मिले, ना मिले, ना फ़िकर
मैं तेरा हूँ मगर
तू मेरी ना हो अगर
Random Lyrics
- petra janů - motorest lyrics
- samanta kalezić - muška krv lyrics
- enes alper - sevmedim kendimi lyrics
- super furry animals - the boy with the torn in his side lyrics
- ldizzy vocalz - versace lyrics
- miseryswin - supra mk3 interlude lyrics
- rika miku - don't you worry 'bout a thing lyrics
- 女王蜂 (queen bee) - half (tradução em português) lyrics
- scorey - aggression lyrics
- haris hamza - mchilli lyrics