vishal dadlani - kurbaan hua lyrics
[intro]
क़ुरबाँ हुआ तेरे तिश्नगी में यूँ
क़ुरबाँ हुआ तेरी आशिक़ी में यूँ
[pre+chorus]
बेख़ुदी में, बेकली में, बेकसी में हुआ
तुझको हर दुआ दी, और दग़ा भी, और फ़ना हुआ
[chorus]
क़ुरबाँ हुआ, क़ुरबाँ हुआ
अदा पे, वफ़ा पे, जफ़ा पे
क़ुरबाँ हुआ, क़ुरबाँ हुआ, हो
[verse 1]
रू+ब+रू तू, मगर तन्हा है ये जहाँ, हो, woah
जल उठे मेरी कुफ़्र से साँसों का ये समाँ, हो, woah
क्या हुआ, पल में जाने खो गया क्यूँ
तू मिला और ज़ुदा ईमाँ हुआ यूँ
[pre+chorus]
हो, बेख़ुदी में, बेकली में, बेकसी में हुआ
तुझको हर दुआ दी, और दग़ा भी, और फ़ना हुआ
[chorus]
क़ुरबाँ हुआ, क़ुरबाँ हुआ
अदा पे, वफ़ा पे, जफ़ा पे
क़ुरबाँ हुआ, क़ुरबाँ हुआ, हो
[verse 2]
मरने का सबब माँगता रहा दर+बदर
मिटने को तो दिल पल में राज़ी हुआ
पूरी हुई हर आरज़ू, हर दास्ताँ मेरी
कि तुम शुरू हुए जहाँ, मैं ख़तम हुआ
[chorus]
क़ुरबाँ हुआ, क़ुरबाँ हुआ
अदा पे, वफ़ा पे, जफ़ा पे
क़ुरबाँ हुआ, क़ुरबाँ हुआ, हो
Random Lyrics
- 寒冰ice - drillin' in luvv lyrics
- icy luv - не в клубе (not in da club) lyrics
- süleyman ələsgərov - qarabağ lyrics
- sary:3 - я блюю на сцену клуба:d (i’m throwing up on the club scene:d) lyrics
- hayase & awessome - кто-то (somebody) lyrics
- draviss - à la lyonnaise lyrics
- stackinszn - rwo lyrics
- ella henderson - alibi (acapella) lyrics
- oniichan - ayoko na lyrics
- 江玲 (kong ling) - i really don't want to know lyrics