vishal dadlani - paisa lyrics
तेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा
बेरंगी दुनिया को रंगीं बनाने आया पैसा
अंधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे करके दिखाने आया पैसा
बिन तेरे भी जीने का आया है
जो चाहा था तूने वो पाया है
सब पैसों की लीला है माया है
पतझर का भी मौसम ला दे सावन जैसा
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा…
जो तेरे, शौक हैं
शौक से आज पूरे करले सभी
बाकी ना रह जाए कुछ कसर
आगे का तेरा लम्बा है सफ़र
यहाँ से नहीं देखेगा तू पीछे मुड़ के कभी
जो कभी, बिन पढ़े
फाड़ के फेंकता था अर्जी तेरी
जमाना बदला है वो ब्रदर
करेगा अब से तेरी कदर
पूरी ना सही आधी तो मनेगा मर्ज़ी तेरी
ग़म तेरे तू पीछे छोड़ आया है
और मुस्कुराना तुझे आया है
सब पैसों की लीला है माया है
बारह को भी देखो लगे बावन जैसा
तेरे जीवन के चक्के घुमाने आया पैसा
तेरी बेकारी के छक्के छुड़ाने आया पैसा
अंधेरे कमरों में बत्ती जलने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे करके दिखाने आया पैसा
Random Lyrics
- rory indiana - tough love lyrics
- mega ran - absolute lyrics
- counterfeit (rapper) - die tryin' lyrics
- cosmos (vocal group) - pa un par lyrics
- candlemass - the omega circle lyrics
- drama - n.y. get it in lyrics
- m.anifest - spell check lyrics
- horacio palencia - cuidaré de ti lyrics
- conjunto rio grande - por mujeres como tu lyrics
- dom pachino - g-niggaz lyrics