vishal mishra - aasmaa (studio version) lyrics
आसमा ऊँचा है मेरा, तू ही छू ले ना
मेरे सारे सपने तेरे, तू ही जी ले ना
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
आसमा ऊँचा है मेरा, तू ही छू ले ना
मेरे सारे सपने तेरे, तू ही जी ले ना
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
ओ री, लाडो मन करे तो
ओ री, लाडो मन करे तो तितली बन जाना
ओढ़नी के रंग ले उड़ जाना
जा फ़लक से कुछ सितारे नीचे गिराना
कितनी भी जिद्दी हवा, तुम आना
तुमको उड़ता देखने को हम भी आयेंगे
साथ उन ऊँचाइयों पे मुस्कुराएंगे
उजली सुबह तेरे खातिर आएगी, वो आएगी
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
अब नहीं बस बात देखो
अब नहीं बस बात देखो तेरी या मेरी
तुझको देखे कितनी आँखें सपने भरी
कितनों का ही कल छुपा है आज में तेरे
उनके सूरज भी खिलेंगे साथ तेरे
मेरी, तेरी, उनकी खातिर करना तुझे है
सब की उम्मीदें हैं तुझसे, उड़ना तुझे है
सारी दुनिया साथ ही फिर गाएगी, ये गाएगी
रात हो गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
Random Lyrics
- meiji pham - puzzle lyrics
- kwik baztard yitz - lost for words lyrics
- jaylii - own it lyrics
- citizen way - peace like a river lyrics
- loko ben - zenci lyrics
- thunderclap newman - something in the air lyrics
- geto boys - talkin' loud ain’t saying nothin' lyrics
- mike ryan - the cold one lyrics
- romeo santos - intro, vol. 2 lyrics
- artur kreem & pax2 - не промокни (don't get wet) lyrics