
vishal mishra - alvida lyrics
[vishal mishra “alvida” के बोल]
[verse 1]
कोई तो ऐसी जगह होगी
के जहाँ हम फिर मिलेंगे
जी भर के फिर तुमको देखेंगे
तेरी आँखों में फिर देखेंगे
[pre+chorus]
हर लम्हा जो तेरे संग था
मुझसे मिला बनके खुदा
हो तो रहे हैं हम अभी
तुमसे जुदा
[chorus]
है अलविदा बस अभी इस जनम के लिए
मैं हूँ तेरा हर ज़िंदगी, हर जनम के लिए
है अलविदा बस अभी इस जनम के लिए
मैं हूँ तेरा हर ज़िंदगी, हर जनम के लिए
[instrumental break]
[verse 2]
काश हम कह सके कभी तुमसे वो
गुज़री है तुम्हें छोड़ कर मेरे दिल पे जो
रूह मोहब्बत से अनजान थी, बेसबब ये परेशान थी
तेरे आने से हँसने लगी, जो के हँसने से अनजान थी
तेरी सोहबत में आराम था, तुझको जीना मेरा काम था
तुझसे कहना था क्या क्या मुझे, पर बताने में नाकाम था
[pre+chorus]
मेरी हर कमी की तुम दुआ
तुम ही थे मेरा घर+जहाँ
अगर मिल गए जो तुम कहीं
देंगे बता
[chorus]
है अलविदा बस अभी इस जनम के लिए
मैं हूँ तेरा हर ज़िंदगी, हर जनम के लिए
है अलविदा बस अभी इस जनम के लिए
मैं हूँ तेरा हर ज़िंदगी, हर जनम के लिए
[post+chorus]
अलविदा, है अलविदा
अलविदा, है अलविदा
है अलविदा बस अभी इस जनम के लिए
[outro]
हाँ, जा रहा हूँ
अलविदा
Random Lyrics
- cts luh wick - imma boss lyrics
- christian maquilón - mi complemento lyrics
- mr. master - queued lyrics
- para (@somberpara) - gone again lyrics
- matascoo - loin dces voix lyrics
- john anthony (rap) - goat lyrics
- 伊能靜 (annie yi) - 暗花 (hidden flower) (粵) [cantonese version] lyrics
- kikifly - bela lyrics
- hella savage - pink on lyrics
- dustin lynch & mc4d - thinking ’bout you (mc4d remix) lyrics