vishal mishra - kaise hua (from "kabir singh") lyrics
Loading...
[intro]
हँसता रहता हूँ तुझसे मिलकर क्यूँ आजकल?
बदले+बदले हैं मेरे तेवर क्यूँ आजकल?
[pre+chorus]
आँखें मेरी हर जगह ढूंढें तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है मेरी तरह?
[chorus]
कैसे हुआ? कैसे हुआ?
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ?
कैसे हुआ? कैसे हुआ?
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ?
[verse 1]
मैं बारिश की बोली समझता नहीं था
हवाओं से मैं यूँ उलझता नहीं था
है सीने में दिल भी, कहाँ थी मुझे ये खबर
[verse 2]
कहीं पे हो रातें, कहीं पे सवेरे
आवारगी ही रही साथ मेरे
“ठहर जा, ठहर जा,” ये कहती है तेरी नज़र
क्या हाल हो गया है ये मेरा?
[pre+chorus]
आँखें मेरी हर जगह ढूंढें तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या कोई और है मेरी तरह?
[chorus]
कैसे हुआ? कैसे हुआ?
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ?
कैसे हुआ? कैसे हुआ?
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ?
कैसे हुआ? कैसे हुआ?
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ?
Random Lyrics
- simba la rue - submariner lyrics
- noruke - cloud lyrics
- kultúrkör - siker lyrics
- mayrllon castro - não foi como eu queria lyrics
- matte roxx! - wrecked! lyrics
- seventh star - in the lie of the beholder lyrics
- g0r3 - zombie lyfe lyrics
- hildegarde - (all of a sudden) my heart sings lyrics
- xaviersobased - why evenbother lyrics
- john hammond (jr.) - come on in this house lyrics