
vishal mishra - pahadon mein lyrics
[intro]
धूप जैसी लगेगी तेरे बालों में
हाँ, तेरे सोहने गालों में
तो नैना रुक गए, नैना रुक गए
ठंडी+ठंडी नदियाँ मीठे तालों में
ये ठंडे से पहाड़ों में
तो नैना रुक गए, नैना रुक गए
[chorus]
तेरे बाजों नहीं जीना
नहियों जीना तेरे बाजों
वादियाँ ये कह रही हैं
नहियाँ रहना तेरे बाजों
[post+chorus]
जिसको ढूँढा इत्ते बीते सालों में
हाँ मिलते ही पहाड़ों में
तो नैना रुक गए, नैना रुक गए
[instrumental+break]
[verse 1]
होश में हम थे, पर गवा बैठें
देख के नज़ारे, ये खोये हैं खुमार में
वादियां इशारे कर रही हो जैसे
कह रही है हमसे के डूब लीजे प्यार में
रुत ऐसी आए सालों+महीनों में
चुप है जहाँ और दिल ये कहे
[chorus]
तेरे बाजों नहीं जीना
नहियों जीना तेरे बाजों
धड़कनें ये कह रही हैं
नहियाँ रहना तेरे बाजों
[post+chorus]
उजालों में देखते ही तुमको
ये सर्दी वाली शालाओं में
तो नैना रुक गए, नैना रुक गए
धूप जैसी लगेगी तेरे बालों में
हां तेरे सोहने गालों में
तो नैना रुक गए, नैना रुक गए
ये नैना रुक गई, नैना रुक गई
ये नैना रुक गई, नैना रुक गई
ये नैना रुक गई, नैना रुक गई
ये नैना रुक गई, नैना रुक गई
Random Lyrics
- витя ак-49 (vitya ak-49) - ночь (night) lyrics
- yung yury & damn yury - mein herz lyrics
- ctrl dlt - watch me! lyrics
- crusher-p - いつまでも (itsu made mo) lyrics
- fundámentors - escenario lyrics
- kazus - western lyrics
- vuitton - petty lyrics
- alessi brothers - a little sorry lyrics
- walt disney records - depois do rio o que é que vem? lyrics
- benji blue bills - gang files lyrics